पटना/नई दिल्ली। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार थोड़ी देर पहले सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल के साथ बैठक पूरी करके राजभवन के लिए निकले और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि अब वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं। इस मामले पर अब कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहले वो और हम साथ मिलकर लड़ रहे थे. जब मैंने लालू जी और तेजस्वी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनको रहना होता तो रुकते लेकिन वो जाना चाहते हैं। इसलिए ये बात हमें पहले से पता थी, लेकिन इंडिया अलायंस को बरकरार रखने के लिए अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा। यह जानकारी हमें पहले ही लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने दे दी थी। आज वो सच हो गया। देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं।
खबरों के मुताबिक, वह आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम नीतीश के साथ भाजपा की तरफ से 3 मंत्री भी शपथ लेंगे। उधर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए भाजपा को अपना समर्थन पत्र दिया है। बिहार विधानसभा में फिलहाल जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के पास 76 और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 विधायक हैं। ऐसे में इन तीनों पार्टियों के पास कुल 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े 122 से तीन अधिक हैं।
दिल्ली महिला सम्मान योजना की अब जांच होगी। इसके लिए खुद एलजी ने आदेश दिए…
जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा…
पहाड़ों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों…
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को फोन कर कहा है कि वे अपना…
अनिरुध्दाचार्य अपने प्रवचन और सवाल जवाब को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों उनके…
सिकंदर का टीजर जब शुरू होता है तो सलमान का पिछला हिस्सा दिखाई देता है।…