नई दिल्लीः आज देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध रैली है। रामलीला मैदान में आयोजित हो रही इस प्रदर्शन को हल्ला बोल रैली का नाम दिया गया है. रैली में देशभर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और सरकार ने चुप्पी साध रखी है। पार्टी के अनुसार आम आदमी महंगाई से त्रस्त है, बेरोजगारी दर बढ़ रही है और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में लगातार वृद्धि हो रही है। पार्टी हल्ला बोल रैली के माध्यम से जन समस्याओं पर सरकार को पुरजोर घेरने की कोशिश की करेगी।
हल्ला बोल रैली की अगुवाई राहुल गांधी कर रहे है, जिसमें पार्टी के सभी स्टार चेहरे मौजूद रहेंगे। साथ ही हरियाणा, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय से रामलीला मैदान के लिए सुबह 9 बजे से रैली निकलनी शुरू हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ता से सुबह 10 बजे से पहले रामलीला मैदान पहुंचने की गुजारिश की है ताकि किसी तरह की सुरक्षा असुविधा होने से बचा जा सके।
रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। दिल्ली पुलीस ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्रैफिक नियमों में बदलाव को लेकर जानकारी दी है। रामलीला मैदान में एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नही हो पाए।
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…