26 को दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, राजस्थान-MP विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा

नई दिल्ली। 224 विधानसभा सीट वाले कर्नाटक में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी आत्मविश्वास से भरी हुई है. पार्टी अब इसी साल के अंत होने वाले राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने में जुट गई है. अब इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में […]

Advertisement
26 को दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, राजस्थान-MP विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा

SAURABH CHATURVEDI

  • May 23, 2023 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। 224 विधानसभा सीट वाले कर्नाटक में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी आत्मविश्वास से भरी हुई है. पार्टी अब इसी साल के अंत होने वाले राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने में जुट गई है. अब इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 मई को एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है.

कर्नाटक जीत के बाद एकत्रित होने लगा विपक्ष

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटों पर जीस हासिल करके राज्य में प्रचंड बहुमत से वापसी की है. कांग्रेस की जीत का असर अन्य कई राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल कई राज्यों में विपक्षी एकजुटता की कवायद शुरु हो गई है.

साल के अंत में दोनों राज्यों में चुनाव

बता दें कि साल 2023 के अंत में दो महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. एक तो अशोक गहलोत वाली कांग्रेस सरकार राजस्थान में चुनाव होना है. वहीं दूसरा शिवराज सिंह चौहान वाली बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में चुनाव होना है.

2024 लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण

गौरतलब है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों ही राज्य अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में कांग्रेस राजस्थान और एमपी में जीत दर्ज करके 2024 लोकसभा चुनाव के लिए और आत्मविश्वास से बढ़ना चाहेगी.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement