लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी (SP)और बहुजन समाज पार्टी (BSP)के गठबंधन के बाद अकेली पड़ी कांग्रेस चुनावी रणनीति बनाने में जुट चुकी है. रविवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में चुनावी योजना के बारे में बातचीत की. मीडिया को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2019 में उतरेगी. आजाद ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पार्लियामेंट की लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच होती है. इस लड़ाई में हम अन्य पार्टियों की भी मदद लेंगे.
प्रेस कॉफेंस में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश का फायदा सोचती है, इसके लिए भले ही पार्टी का नुकसान क्यों न हो जाए. गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि बीजेपी के खिलाफ हमारी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं सिद्धांतों की लड़ाई है. कांग्रेस की उपलब्धियों का बखान करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई. गांधी जी के बाद नेहरू जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश के सभी वर्गों को साथ लेकर चली. बीजेपी ने हमेशा हमारे कामों पर सवाल उठाया है, जबकि हमने आजादी के बाद देश के बिखरे प्रदेशों को एक करने का काम किया. कांग्रेस पिछले 70 सालों से देश के लिए काम कर रही हैं.
बता दें कि एक दिन पहले ही शनिवार को उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जबकि दो सीटें (अमेठी और रायबरेली) पर कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था. सपा-बसपा के गठबंधन के बाद कांग्रेस ने यूपी की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी में 13 रैली भी करेंगे.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…