नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने से पहले का वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमत और रुपये की गिरती वैल्यू पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. गुरूवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 72.12 पर पहुंच गया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो दिखाकर, तेल और रुपये के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हर दिन मोदी सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘लुढ़कता रुपया पहुँचा ₹72 पार, वित्तीय धाटा बढ़ेगा, महँगाई ने मचाया हाहाकार. जो 2014 में गला फाड़ कर ₹ पर भाषण देते थे, वो मौन होकर बैठे हैं, वित्त मंत्री से सवाल पूछो, तो अंतराष्ट्रीय कारणों की दुहाई देते हैं. इस ट्वीट के आखिर में सुरजेवाला सच्चाई बताने का दावा करते हैं. उन्होंने सच्चाई में लिखा है कि भाजपाई नीतियों से ₹ गिरा बार-बार, अर्थव्यवस्था बँटाधार.’
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. उस वक्त वे यूपीए सरकार पर पेट्रोल, डीजल, गैस और रुपये को लेकर लगातार हमलावर थे. उनके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वहीं लोग अकसर सुषमा स्वराज का पुराना ट्वीट भी निकाल लेते हैं जिसमें उन्होंने लिखा था कि रूपये की गिरती कीमत से प्रधानमंत्री पद की साख गिर रही है.
रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि दिल्ली की सरकार ने कहा था कि हम चुनकर आएंगे तो महंगाई कम करेंगे. लेकिन क्या हुआ? डीजल का क्या हुआ, पेट्रोल का क्या हुआ, रुपया अस्पताल के आईसीयू में है. यही कारण है कि भरोसा टूट रहा है. पीएम के इस वीडियो के अंत में एडिट कर लगाया गया है, और नहीं बस अब और नहीं. इस वीडियो के साथ सुरजेवाला ने कैप्शन दिया है, ‘गिरता रुपया, महँगा तेल, मोदी जी के भाषण फ़ेल!’
Petrol-Diesel All Time High!
गिरता रुपया, महँगा तेल,
मोदी जी के भाषण फ़ेल! pic.twitter.com/YXnVGKrhFL— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 5, 2018
मोदी जी का दोगला फ़रेब,
पेट्रोल से जल गयी जनता की जेब,जनता कब तक महँगाई का बोझ सहेगी?
मोदी जी, 2019 में माफ़ नहीं करेगी!जेटली जी कहते हैं, कच्चा तेल का ग्राफ़ Straight Line नहीं,
पर बढ़ते टैक्स का ग्राफ़ नहीं टूटा है,
सच्च ये है कि भाजपा ने जनता को लूटा है! pic.twitter.com/c0qyidYDeD— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 6, 2018
लुढ़कता रुपया,
पहुँचा ₹72 पार,
वित्तीय धाटा बढ़ेगा,
महँगाई ने मचाया हाहाकार।जो 2014 में गला फाड़ कर ₹ पर भाषण देते थे,
वो मौन होकर बैठे हैं,
वित्त मंत्री से सवाल पूछो,
तो अंतराष्ट्रीय कारणों की दुहाई देतें है,सच्चाई-
भाजपाई नीतियों से ₹ गिरा बार-बार,
अर्थव्यवस्था बँटाधार! pic.twitter.com/3Pxc2ocg1B— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 6, 2018
तेल कीमतों और रुपए के भाव पर सोशल मीडिया चुटकुला- पहले शतक कौन मारेगा, पेट्रोल, डीजल या रुपया ?
फिर गिरा रुपया, 37 पैसे गिरकर प्रति डॉलर 72.12 के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंचा