जयपुर. राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा अब कुछ ही दिनों में मध्य प्रदेश से होकर राजस्थान घुसने वाली है. इसे लेकर राज्य में ज़ोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों से राजस्थान कांग्रेस में कलह चल रही है. दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों साथ ही एक बैठक में शमिल हुए थे, लेकिन ये बैठक इतनी आसानी से नहीं हुई. बैठक के लिए गहलोत ने पायलट को पूरे एक घंटे के इंतज़ार करवाया और बैठक शुरू होने के आधे घंटे बाद ही पायलट यहाँ से उठकर चले गए.
बैठक के दौरान भी दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई, ऐसे में फिर से कयास लगाए जाने लगे कि गहलोत और पायलट के रिश्ते ठीक नहीं है. ऐसे में, भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में घुसने से पहले ही आलाकमान इस अंदरूनी कलह को खत्म करना चाहता है.
भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुँचने से पहले ही संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इस यात्रा की तैयारी का जायजा लेने के लिए जयपुर रवाना होने वाले हैं. अब 29 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी कमेटी की बैठक होने वाली है. दिलचस्प बात तो ये है कि इस बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत भी मौजूद रहने वाले हैं, दरअसल 5 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुँचने वाली है. ऐसे में, पार्टी की कोशिश है कि यात्रा शुरू होने से पहले ही राजस्थान में सब कुछ ठीक हो जाए और कुनबा एकजुट हो जाए.
इतना ही नहीं, इस बैठक के बाद अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार तक कह गया था. साथ ही, ये भी कहा था कि ऐसे गद्दार को कभी भी मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता.
G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…