नई दिल्ली. संसद में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उपवास रखा. इसके साथ ही उन्होंने सभी भाजपा सांसदों से भी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में उपवास रखने की अपील की. बीजेपी के इस उपवास पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बहुत अहम नारा दिया था– ‘बेटी बचाओ – बेटी पढाओ’, आज हमें लग रहा है वो नारा नहीं था, वो एक चेतावनी थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ‘बेटियों पर जो हमला है, उपवास तुम्हारा जुमला है’.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, ऐसी राजनीति मत करो. ये वक्त मौन का नहीं है, ये वक्त बोलने का है. ये वक्त उपवास का नहीं है, आज हम वाकई में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनना चाहते हैं. उनकी सोच क्या है? या तो आकर कहें वो कि मैं उपवास इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हमारी सरकार वाली एक प्रदेश में एक ऐसा हादसा हुआ है कि वहाँ लगता है कि सरकार अपराधियों से मिली हुई है और वह अपने ही लोगों को बचा रही है. उन्होंने कहा कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं, कुछ मंत्री आज सरकार में बैठे हुए हैं, जिन्होंने बड़े बयान दिए थे.
इसके साथ ही उन्होंने राफेल, नीरव मोदी, किसान आत्महत्या, कालाधन, राफेल, पेट्रोल के दाम, सीबीएसई, एसएससी पेपर लीक, जस्टिस लोया की मौत के मुद्दे पर भी इस उपवास पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब 4 जजों ने खुलेआम कहा कि लोकतंत्र खतरे में है, तब भी उपवास पर नहीं गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि में प्रधानमंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि एक नवंबर 2013 को उन्होंने दिल्ली को इंडिया की रेप कैपिटल बताया था और भारत को दुनिया की रेप कैपिटल. उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री ने 11 जून, 2014 को कहा था कि आपको बलात्कार के बारे में राजनीति नहीं करनी चाहिए. सही कहा, लेकिन ये राजनीति क्यों कर रहे थे चुनाव से पहले? रोज के रोज तो राजनीति करते थे.
कपिल सिब्बल ने रेप मामलों पर कहा कि इनके शासन में ये सब काम होने लगे तो ये कहने लगे की राजनीति कर रहे हैं, कौन राजनीति कर रहा है और देखिए ये बड़ी शर्म की बात है कि एक नाबालिग का बलात्कार हुआ, कैसे हुआ, आप ये सब जानते हैं. उस शख्स को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया. आज गिरफ्तार हो रहे हैं तो मर्ड़र के चार्ज में. तब गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ, क्योंकि मोदी जी वो आपकी पार्टी का विधायक है इसलिए? यही बात हमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से पूछनी पडेगी कि इतने महीनों तक आपने गिरफ्तार क्यों नहीं किया? हिंदुस्तान में जहाँ भी आरोप लगे, आप बाकी आम आदमी को तो तुरंत गिरफ्तार कर लेते हो, मैं आपको कई उदाहरण दे सकता हूं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यहाँ बलात्कार हो गया, 164 का पहले बयान हो गया, उसके बाद उन्होंने कह दिया, तब भी गिरफ्तार नहीं किया गया. क्यों मोदी जी, प्रधानमंत्री जी ये बताओ ये क्यों हो रहा है आपके राज में? DGP साहब आरोपी को ‘माननीय’ कहते हैं. कितना सम्मान देते हैं. आरोपी को इतना सम्मान और कहें कि वो तो एफ.आई.आर में नाम है, अब देखा जाएगा कि गिरफ्तार होगा या नहीं? पहली बात तो 164 के बयान में है, पीड़िता ने तो इनका नाम नहीं लिया था और उन्होंने आज सफाई दे दी है कि इसलिए नहीं लिया था क्योंकि हमें खौफ था, हम ड़र रहे थे, नाम कैसे लेते? तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
उन्नाव और कठुआ गैंगरेप पर कांग्रेस आगबबूला, चीरहरण की फोटो में कुलदीप सेंगर को बताया दु:शासन
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा का आरोप- राजा भैया की वजह से नहीं हो रही कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…
रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का इको फ्रेंडली कार्ड बनवाया है. कार्ड कुछ इस तरह…
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…