नई दिल्ली. भाजपा की संसदीय दल की बैठक के बाद अब कल कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक होने वाली है. कल सुबह नौ बजे कांग्रेस के संसदीय बल की बैठक होने वाली है. बता दें, गुजरात में शानदार जीत के बाद भाजपा मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है, ऐसे में, पार्टी ने 14 दिसंबर को बैठक बुलाई थी. वहीं आज भी भारतीय जनता पार्टी ने संसदीय दल की बैठक आयोजित की, ये बैठक सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य सांसद भी शामिल हुए थे.
गुजरात में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी मिशन 2024 की तैयारी में लग गई है। मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी ने 14 दिसंबर को बैठक रखी थी। इस बैठक का हिस्सा पीएम मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह भी रहे थे। इस बैठक में आगमी चुनावों पर भी बात हुई थी। अगले एक साल में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और त्रिपुरा सहित कई राज्यों में चुनाव होंगे। संसदीय दल की बैठक में चुनावी राज्यों के लिए रणनीति भी तैयार की गई।
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में 7वीं बार सरकार बनाई है। जहाँ भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं, सीएम के साथ 17 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। मंत्रिपरिषद में विभागों का बंटवारा भी हो चुका है जिसमें सबसे अहम विभाग हर्ष संघवी को मिला है। हर्ष संघवी को गृह मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया।
नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…
आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर…
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो…