नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने रविवार शाम अपनी 9वीं कैंडिडेट लिस्ट जारी की. इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है. कार्ति चिदंबरम मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं. कांग्रेस ने इस लिस्ट में कुल 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिसमें बिहार की 3, महाराष्ट्र की 4, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
कांग्रेस ने 9वीं कैंडिडेट लिस्ट में इन नेताओं को दिया टिकट-
बिहार-
1. किशनगंज – मोहम्मद जावेद
2. कटिहार – तारिक अनवर
3. पूर्णिया – उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह
महाराष्ट्र-
1. आकोला – हिदायत पटेल
2. रामटेक – किशोर उत्तमराव गजभिये
3. चंद्रपुर – सुरेश धनोरकर (विनायक बंगाडे के स्थान पर)
4. हिंगोली – सुभाष वानखेड़े
जम्मू कश्मीर-
1. बारामूला – हाजी फारूक मीर
कर्नाटक –
1. बैंगलोर साउथ – बी के हरिप्रसाद
तमिलनाडु –
1. शिवगंगा – कार्ति चिदंबरम
आपको बता दें कि कार्ति चिदंबरम 2014 के लोकसभा चुनाव में भी शिवगंगा से ही चुनाव लड़े थे और जीते भी थे. यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है क्योंकि पी चिदंबरम खुद यहां से 2004 और 2009 में लगातार दो बार सासंद रह चुके हैं और मनमोहन सरकार में मंत्री भी रहे थे.
वहीं कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाया है, जिसमें उन पर विदेश से करीब 305 करोड़ रुपये का धन लेने का आरोप है. यह मामला 2007 का है, उस समय कार्ति के पिता पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे. सीबीआई और ईडी का आरोप है कि कार्ति ने उस वक्त अपनी कंपनी आईएनएक्स मीडिया को फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FITB) से क्लीयरेंस दिलवाकर विदेशी निवेश करवाया था. इसके लिए उन्होंने लाखों रुपये की रिश्वत भी ली थी.
इस मामले में ईडी कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार भी कर चुकी है. हालांक बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी, लेकिन उनके विदेश जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है. अब कार्ति चिदंबरम को फिर से शिवगंगा से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है.
इधर, देशभर में कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में उतर आई है. देश में 11 अप्रैल से पहले चरण के चुनाव होने हैं. यह चुनाव 19 मई तक सात चरणों में पूरे होंगे और 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…