नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. गुरुवार को अपनी पहली रैली में उन्होंने विपक्ष, कांग्रेस और राहुल गांधी की न्याय योजना पर जमकर निशाना साधा. इस के बाद नाराज कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की धरती पर ढोंग ड्रामा और नौटंकी देखी. लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2019 का चुनाव हारे जाने और जनता द्वारा नकारे जाने के बाद अब सिनेमा की ओर रुख करने वाले हैं इसलिए किसी साथी ने मुझे पश्चिम उत्तर प्रदेश से लिखकर भेजा की ड्रामा, ढोंग और नौटंकी की भरमार, नहीं कहने को कुछ इस बार और चलता करो मोदी सरकार.
उन्होंने कहा कि ढोंग, ड्रामा और नौटंकी में मोदी जी उस वादे को भूल गए जो उन्होंने 4 फरवरी 2017 को करके आए थे. वादे का वीडियो दिखाया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान किया जाएगा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा इससे पिछली बार हमारे ड्रामा किंग प्रधानमंत्री मेरठ गए थे तो उन्होंने वादा किया और आज पूरे देश में गन्ना किसानों का 20 हजार करोड़ रुपये बकाया है. मेरठ में जहां वो ड्रामा कर रहे थे वहां के गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है. मोदी जी काश बता देते की जिसको लौटाने का वादा किया था जिसके आधार पर यूपी में बहुमत मिली उसका हुआ क्या?
उन्होंने कहा, सबसे दुख की बात है कांग्रेस कहती है गरीब को आय गरीब से न्याय. प्रधानमंत्री जी पहली बार न्याय पर रिएक्शन दिया और गरीब का मजाक उड़ा दिया. मोदी जी इतना अहंकार की तालियां बजाकर गरीब का मजाक बना रहे हैं. नोटबंदी में देश के गरीब का पैसा लूटकर ताली बजाकर मजाक बनाया था उसे भी पार कर दिया. इसके लिए आपको कोई माफ नहीं करेगा.
यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली
सुरजेवाला ने कहा, आप कांग्रेस को गाली दे वो आपका चाल चरित्र है लेकिन गरीबों को पैसे देने पर विरोध करना मजाक उड़ाना गलत है. आपने मर्यादा की हदें पार की केवल गालियों से बात करते हैं. पूरे देश को शर्मसार कर दिया सपा, बसपा और आरएलडी की संज्ञा शराब से करके. राजनीतिक विरोध किजिए. आप एक फ्लॉप फिल्म के फ्लॉप एक्टर की तरह बस शब्द गड़ते रहते हैं. उन्होंने कहा कि गरीब, प्रजातंत्र का मजाक बनाने के लिए माफी मांगे.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…