Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Congress Reaction on PM Narendra Modi Meerut Rally: पीएम नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली से भड़की कांग्रेस, रणदीप सुरजेवाला बोले- गाली-गलौच, प्रपंच, ड्रामा छोड़ देश चलाते तो भारत बेहतर होता

Congress Reaction on PM Narendra Modi Meerut Rally: पीएम नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली से भड़की कांग्रेस, रणदीप सुरजेवाला बोले- गाली-गलौच, प्रपंच, ड्रामा छोड़ देश चलाते तो भारत बेहतर होता

Congress Reaction on PM Narendra Modi Meerut Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई विजय संकल्प रैली में कांग्रेस और राहुल गांधी की मिनिमम आय गारंटी योजना, न्याय पर निशाना साधा. इसी के बाद नाराज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम द्वारा माफी मांगने की मांग की. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी ने गाली-गलोच की वो अपने शब्द वापस लेकर माफी मांगे.

Advertisement
Congress Reaction on PM Narendra Modi Meerut Rally
  • March 28, 2019 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. गुरुवार को अपनी पहली रैली में उन्होंने विपक्ष, कांग्रेस और राहुल गांधी की न्याय योजना पर जमकर निशाना साधा. इस के बाद नाराज कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की धरती पर ढोंग ड्रामा और नौटंकी देखी. लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2019 का चुनाव हारे जाने और जनता द्वारा नकारे जाने के बाद अब सिनेमा की ओर रुख करने वाले हैं इसलिए किसी साथी ने मुझे पश्चिम उत्तर प्रदेश से लिखकर भेजा की ड्रामा, ढोंग और नौटंकी की भरमार, नहीं कहने को कुछ इस बार और चलता करो मोदी सरकार.

उन्होंने कहा कि ढोंग, ड्रामा और नौटंकी में मोदी जी उस वादे को भूल गए जो उन्होंने 4 फरवरी 2017 को करके आए थे. वादे का वीडियो दिखाया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान किया जाएगा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा इससे पिछली बार हमारे ड्रामा किंग प्रधानमंत्री मेरठ गए थे तो उन्होंने वादा किया और आज पूरे देश में गन्ना किसानों का 20 हजार करोड़ रुपये बकाया है. मेरठ में जहां वो ड्रामा कर रहे थे वहां के गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है. मोदी जी काश बता देते की जिसको लौटाने का वादा किया था जिसके आधार पर यूपी में बहुमत मिली उसका हुआ क्या?

उन्होंने कहा, सबसे दुख की बात है कांग्रेस कहती है गरीब को आय गरीब से न्याय. प्रधानमंत्री जी पहली बार न्याय पर रिएक्शन दिया और गरीब का मजाक उड़ा दिया. मोदी जी इतना अहंकार की तालियां बजाकर गरीब का मजाक बना रहे हैं. नोटबंदी में देश के गरीब का पैसा लूटकर ताली बजाकर मजाक बनाया था उसे भी पार कर दिया. इसके लिए आपको कोई माफ नहीं करेगा.

यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली

सुरजेवाला ने कहा, आप कांग्रेस को गाली दे वो आपका चाल चरित्र है लेकिन गरीबों को पैसे देने पर विरोध करना मजाक उड़ाना गलत है. आपने मर्यादा की हदें पार की केवल गालियों से बात करते हैं. पूरे देश को शर्मसार कर दिया सपा, बसपा और आरएलडी की संज्ञा शराब से करके. राजनीतिक विरोध किजिए. आप एक फ्लॉप फिल्म के फ्लॉप एक्टर की तरह बस शब्द गड़ते रहते हैं. उन्होंने कहा कि गरीब, प्रजातंत्र का मजाक बनाने के लिए माफी मांगे.

PM Narendra Modi Slams Rahul Gandhi NYAY Scheme: मेरठ विजय संकल्प रैली में राहुल गांधी की न्याय स्कीम पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- खाता कहां है, किसे देंगे पैसे

PM Narendra Modi Vijay Sankalp Rally In Meerut: मेरठ में विजय संकल्प रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- सबका हिसाब होगा, बारी-बारी से होगा

Tags

Advertisement