लखनऊः अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन के की खबरें तेज भले ही हों लेकिन अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी विपक्षी पार्टी कितनी और किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि इससे पहले ही कांग्रेस ने यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को मात देने के लिए ग्राउंडवर्क शुरू भी कर दिया है. सूत्रों की मानें तो यूपी की 24 सीटों पर कांग्रेस की नजर बनी हुई है. बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं जिनको लेकर कांग्रेस, सपा, बसपा ने बीजेपी हराने के लिए कोशिशें अभी से तेज कर दी हैं
इस पूरे मामले पर यूपी कांग्रेस कमेटी का कहना है कि अभी ये 24 सीटें फाइनल नहीं है और हम बीजेपी को हराने के लिए सीटों को लेकर समझौता करने को भी तैयार हैं. भले ही यूपी में महागठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा साफ ना हुआ हो लेकिन इससे पहले हमने ग्राउंडवर्क शुरू कर दिया है. कौन सी सीटें किसके पास होंगी ये साफ होने तक हम चुप नहीं बैठ सकते. इसलिए हमने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इन सीटों पर नजर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों की मानें तो जिन 24 सीटों पर कांग्रेस की नजर है उनमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, बाराबंकी, धौहारा, प्रतापगढ़, कानपुर, उन्नाव, कुशीनगर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, जौनपुर, मथुरा, फैजाबाद, फतेहपुर सीकरी आदि सीटें हैं. वहीं महागठबंधन की औपचारिक घोषणा के बारे में कांग्रेस का कहना है कि इसका ऐलान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद किया जाएगा.
पाकिस्तान मूल का कारोबारी तहव्वुर राणा को जल्द अमेरिका से भारत लाया जाएगा। अमेरिका की…
साल के पहले ही दिन मोदी कैबिनेट ने किसानों को लेकर दो अहम फैसले लिए…
पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने शाहेदीन के हत्यारों के लिए सजा की मांग की…
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्र…
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुखद घटना कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट के चौराहे पर…
New Years 2025 Wishes: चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पोस्ट में जिस बेगमपुरा राष्ट्र की कल्पना…