नई दिल्ली. इजरायली फर्म एनएसओ ग्रुप द्वारा Pegasus Malware के जरिए भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स की जासूसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है. राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में व्हाट्सएप से सवाल-जवाब करने से क्या हासिल होगा? दरअसल व्हाट्सएप ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि भारत के करीब 1400 लेखक, पत्रकार, वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के व्हाट्सएप अकाउंट पर नजर रखी गई. इसके पीछे इजरायल की कंपनी एनएसओ के पेगासस (Pegasus) स्पाईवेयर का हाथ है. जब इस मामले पर राजनीति गरमाई तो केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्सएप कंपनी से इस लीक के बारे में जवाब तलब कर दिया और 4 नवंबर तक विस्तृत में जानकारी देने की बात कही.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम ट्वीट कर मोदी सरकार को सवालों के घेरे में डाल दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार Peagasus द्वारा भारतीय नागरिकों की जासूसी करने पर व्हाट्सएप कंपनी से उसी तरह से जवाब मांग रही है जिस प्रकार दसॉ कंपनी से राफेल जेट डील में भ्रष्टाचार की जानकारी मांग रही हो.
साफ बात है कि जब इजरायल के एनएसओ ग्रुप के Peagasus सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी हुई है तो इसमें व्हाट्सएप कंपनी के पास क्या जवाब होगा. साथ ही व्हाट्सएप ने खुद एनएसओ ग्रुप के खिलाफ मुकदमा चला रखा है और इस जासूसी कांड का भंडाफोड़ किया है.
इस मामले में यह भी सामने आ रहा है कि इजरायली एनएसओ फर्म व्हाट्सएप टारगेट करने का स्पाईवेयर सिर्फ सरकार और सरकारी संस्थाओं को बेचती है. यह स्पाईवेयर काफी महंगा होता है और कोई व्यक्तिगत उपयोग के लिए इसे इस्तेमाल नहीं करता, सिर्फ सरकारें ही इसे खरीदती हैं और उपयोग करती हैं.
वरिष्ठ पत्रकार सैकत दत्ता ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत सरकार एनएसओ से सवाल करने के बजाय व्हाट्सएप से जवाब मांग रही है कि उनका मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कैसे टारगेट हुआ. जो कि काफी हास्यास्पद है.
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से पूछा कि Pegasus जासूसी सॉफ्टवेयर को किस सरकारी एजेंसी ने खरीदा था और इसका उपयोग किया गया. साथ ही क्या पीएमओ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की तरफ से इसे मंजूरी दी गई थी?
फिलहाल व्हाट्सएप जासूसी मामले का मुद्दे ने काफी तूल पकड़ लिया है. सरकार ने व्हाट्सएप से लीक के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. दूसरी तरफ विपक्ष ने नागरिकों की निजता और सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार को सीधे घेरना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी भी सभी के मन में यही सवाल कौंध रहा है कि आखिर Pegasus सॉफ्टवेयर का उपयोग किसने और क्यों किया?
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…