Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi HAL Employees Meeting on Rafale Deal: राहुल गांधी के सामने एचएएल कर्मचारियों ने राफेल डील पर मोदी सरकार को जमकर कोसा

Rahul Gandhi HAL Employees Meeting on Rafale Deal: राहुल गांधी के सामने एचएएल कर्मचारियों ने राफेल डील पर मोदी सरकार को जमकर कोसा

Rahul Gandhi Addresses HAL Employees at Rafale Deal Live Updates: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फ्रांस के साथ लड़ाकू विमान राफेल की डील में ऑफसेट सौदे से बाहर हुई सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल के कर्मचारियों को बेंगलुरू में संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि वह यहां एचएएल कर्मचारियों की परेशानी सुनने आए हैं. HAL के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने राहुल से बातचीत के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को फायदा पहुंचाने के लिए HAL को ऑफसेट सौदे से बाहर करवाकर ये काम रिलायंस को दिलवाया.

Advertisement
Rahul gandhi met HAL workers Bengaluru over Rafale deal
  • October 12, 2018 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Rahul Gandhi at HAL: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील सौदे में अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस के हाथों डसॉल्ट के साथ ऑफसेट सौदे गंवा चुकी सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल के कर्मचारियों को बेंगलुरू में संबोधित कर रहे हैं. राफेल डील को लेकर मोदी सरकार और कांग्रेस पार्टी के बीच तनातनी जारी है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी शनिवार को बेंगलुरु में HAL के स्टाफ से बात कर रहे हैं. राहुल ने बातचीत में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी जिक्र किया. कर्मचारियों से संवाद में राहुल गांधी ने कहा कि वह यहां उनकी परेशानी सुनने आए हैं. राहुल से संवाद के दौरान एचएएल के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार को जमकर कोसा.

इससे पहले वरिष्ठ नेता एस. जयपाल रेड्डी ने कहा था कि राहुल गांधी शनिवार को एचएएल कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के यहां आने की वजह ये है कि एचएएल कंपनी इस डील में सबसे बड़ी शिकार इसलिए बन गई है क्योंकि कंपनी के 10 हजार कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है. राफेल डील से 10 हजार नई नौकरियां पैदा होने वाली थीं लेकिन अब मौजूदा नौकरियां भी खत्म हो रही हैं. इसके लिए आखिर कौन जिम्मेदार है.’

रेड्डी ने आगे कहा, ‘हमारे समय (यूपीए सरकार) पर किया गया करार अगर आगे बढ़ाया जाता और उस समय तत्काल 18 विमान खरीदे जाते और बाकी भारत में ही एचएएल द्वारा बनाए जाते तो हमारी विनिर्माण क्षमता बढ़ती और देश का भविष्य भी समृद्ध होता. यही कारण है कि राहुल गांधी जी एचएएल आ रहे हैं.’ बताते चलें कि गुरुवार को राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस का आरोप है कि यूपीए सरकार के दौरान हुई डील की तुलना में विमानों को लगभग तीन गुना अधिक कीमतों में खरीदा जा रहा है और इस डील के तहत मोदी सरकार ने दबाव डालकर यह सौदा अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को दिलवाया. कांग्रेस इस कथित घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित किए जाने की मांग कर रही है.

राहुल गांधी के HAL कर्मचारियों से मुलाकात पर बीजेपी की ओर से पहली प्रतिक्रिया केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दी है. बाबुल सुप्रियो ने राहुल गांधी से पूछा, ‘तो #ClownPrince एचएएल पहुंचे लेकिन उनकी मम्मी ने शायद उन्हें ये बताने से मना किया कि एनडीए सरकार ने एचएएल को हर साल 22 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए, वहीं 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार के दौरान एचएएल को हर साल 10 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए गए. है कोई जवाब. नामदार जी?’

Piyush Goyal on Rafale deal: राफेल पर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, एक झूठ सौ बार बोलने से सच नहीं हो जाएगा

Tags

Advertisement