Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज उनके 68वें जन्मदिन की बधाई दी है. राहुल गांधी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
Congress president Rahul gandhi tweets on PM Narendra modi birthday wishes him
  • September 17, 2018 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन है. पीएम मोदी आज अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे, जहां वह स्कूली बच्चों संग केक काटेंगे, उनसे बातचीत करेंगे और काशी को करोड़ों रुपयों की सौगात देंगे. सोशल मीडिया पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात से ही पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाने लगीं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं.’ बताते चलें कि पीएम मोदी के जन्मदिन से दो दिन पहले राहुल गांधी ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने शराब कारोबारी विजय माल्या को देश से भगाने में मदद करने को लेकर सवाल किया. राहुल ने सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर ए.के. शर्मा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से लेकर राजनीति और फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाएं और वह ऐसे ही देश की सेवा करते रहें.’ बताते चलें कि नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. पीएम का परिवार भी आज उनका जन्मदिन मना रहा है.

तमिलनाडुः पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज जन्म लेने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी गिफ्ट कर रही BJP

Tags

Advertisement