राहुल गांधी का दावा- राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को मिल रही धमकियां

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल के बहाने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को राहुल ने ट्वीट किया कि राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को धमकियां मिल रही हैं. यह धमकियां सुप्रीम लीडर्स के चापलूसों द्वारा दी जा रही हैं.

Advertisement
राहुल गांधी का दावा- राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को मिल रही धमकियां

Aanchal Pandey

  • July 30, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कथित राफेल घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. सोमवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल विमान घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को धमकियां मिल रही हैं. ट्वीट में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक बार फिर ‘मिस्टर 56’ शब्द का इस्तेमाल किया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम लीडर्स के चापलूस अब उन पत्रकारों को धमकियां दे रहे हैं जो राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे हैं. पत्रकारों को पीछे हटने या फिर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. मुझे कुछ पत्रकारों पर गर्व है कि वह बिना डरे सच की रक्षा कर रहे हैं और मिस्टर 56 के सामने डटकर खड़े हैं.’ यहां पर ‘सुप्रीम लीडर्स’ से राहुल गांधी का मतलब बीजेपी नेताओं से लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी राफेल विमान मामले को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. राहुल ने शनिवार को एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘अगले 50 साल तक देश के करदाता 36 राफेल विमानों की देखभाल के लिए मिस्टर 56 इंच के दोस्त के ज्वाइंट वेंचर को एक लाख करोड़ रुपए चुकाएंगे. हर बार की तरह इस बार भी रक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सच को झुठलाएंगी.’

गुरुवार और शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर अनिल अंबानी की कंपनी को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हमला बोला था. राहुल ने इसे 30 हजार करोड़ नहीं बल्कि 1 लाख 30 हजार करोड़ का घोटाला बताया. राहुल संसद के मॉनसून सत्र में भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे हैं. इस मामले में हाल ही में अनिल अंबानी का एक खत भी सामने आया था, जो उन्होंने पिछले साल राहुल गांधी को लिखा था.

राफेल डील को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी पर राहुल गांधी का हमला तेज

Tags

Advertisement