Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गांधी जयंती पर राहुल गांधी की अध्यक्षता में वर्धा में होगी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक

गांधी जयंती पर राहुल गांधी की अध्यक्षता में वर्धा में होगी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक

कांग्रेस अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती पर करेगी. इस दौरान पैदल मार्च भी निकाला जाएगा और गांधीजी के सेवाग्राम आश्रम में राहुल गांधी और बाकी नेता प्रार्थना सभा भी करेंगे. कांग्रेस कार्यसमिति की महाराष्ट्र के वर्धा में होने वाली बैठक से एक दिन पहले पार्टी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
राहुल गांधी मंगलवार को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के महात्मा गांधी के सेवाग्राम आश्रम में पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
  • October 2, 2018 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर: महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के महात्मा गांधी के सेवाग्राम आश्रम में पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पैदल मार्च का नेतृ्त्व करेंगे. कांग्रेस कार्यसमिति की महाराष्ट्र के वर्धा में होने वाली बैठक से एक दिन पहले पार्टी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि केंद्र में बैठी सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह मुट्ठी भर अमीरों के हित में कार्य कर रही है. पार्टी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को वर्धा में कार्यसमिति की बैठक करने के साथ शांति मार्च निकालेगी. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस महात्मा गांधी के मार्ग पर चलकर देश को आर्थिक अराजकता, किसानों के दमन, भ्रष्टाचारी घोटालों, बेरोजगारी, प्रजातंत्र का हनन करने वाली सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए तैयार है.  रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश आज सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक संक्रमण काल के दौर से गुजर रहा है.

बता दें कि महात्मा गांधी ने अपनी जिंदगी के अंतिम 12 वर्ष इसी सेवाग्राम आश्रम में बिताए थे. अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की रूपरेखा भी यहीं से बनाई गई थी. कांग्रेस पार्टी अब यहीं से केंद्र में काबिज मोदी सरकार के खिलाफ गद्दी छोड़ो आंदोलन की मुहिम वर्धा से शुरू करेगी. कांग्रेस पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है, जिसके लिए पार्टी अपनी रणनीति जनता के बीच अभी से पहुंचाना चाहती है. कांग्रेस पार्टी ने पिछले  कुछ समय से भाजपा सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं.

वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले- राहुल गांधी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सीख लेने की जरूरत

शिवसेना ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- खोखले वादे करने वाली पार्टी की मान्यता हो रद्द

Tags

Advertisement