पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का तंज- साइलेंट मोड में चल रहे 56 इंच वाले बताएं अच्छे दिन का कोड

बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए एक कविता लिखी और इसे ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का तंज- साइलेंट मोड में चल रहे 56 इंच वाले बताएं अच्छे दिन का कोड

Aanchal Pandey

  • October 3, 2018 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव अब तक के सबसे निचले स्तर (73 रुपये के पार) पर पहुंच गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए एक कविता ट्वीट की है. राहुल गांधी ने कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर निशाना साधा है. राहुल ने पीएम मोदी को 56 इंच सीने वाला बुलाते हुए उनसे ‘अच्छे दिनों का कोड’ पूछा है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा-

रुपया गया 73 पार
महँगाई मचाए हाहाकार,

तेल-गैस में लगी है आग
बाजार में मची भागम-भाग,

ओ 56 इंच सीने वाले
कब तक चलेगा ‘साइलेंट मोड’
कहाँ है ‘अच्छे दिन का कोड’?

गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले भी राफेल डील के मुद्दे पर ट्वीट में कविता लिखते हुए पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं. बुधवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर डॉलर के मुकाबले 73.34 पर पहुंच गया. पिछले कुछ दिनों से रुपये के मुकाबले डॉलर लगातार मजबूत होता जा रहा है. रुपये के गिरने का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल रुपया 12 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. हाल ही में रुपये के लगातार गिरने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि भारतीय रुपया कमजोर नहीं हो रहा है बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.

डॉलर के मुकाबले 73.34 के सबसे निचले स्तर पर रुपया, पेट्रोल शतक से 7 रुपये कम

Tags

Advertisement