Priyanka Gandhi on Nomination Varanasi Lok sabha: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा उम्मीदवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पार्टी के नेता और अपने करीबियों से सलाह ली थी और हमें लगा कि मेरे ऊपर यूपी ईस्ट की 41 सीटों का प्रभार है, इसलिए एक जगह फोकस नहीं कर सकती हूं.
लखनऊ. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन और ईस्ट यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने पर बयान दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और प्रदेश कमेटी के सहकर्मियों से सलाह ली. उन्हें महसूस हुआ कि मेरे ऊपर पूर्वी उत्तर प्रदेश की 41 सीटों की जिम्मेदारी है. ऐसे में मुझे लगता है कि अगर मैं एक जगह पर फोकस करती हूं तो पार्टी के बाकि सीटों से उम्मीदवार इससे निराश होंगे.
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से चर्चा थी कि प्रियंका गांधी भाजपा प्रत्याशी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगी. नामांकन पर्चा दाखिल होने के कुछ दिन पहले तक भी यही माना जा रहा था कि प्रियंका ही वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी होंगी. लेकिन पार्टी ने अचानक अजय राय को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. अजय राय साल 2014 में भी वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी थे और तीसरे नंबर पर रहे थे. हालांकि उन्हें पीएम मोदी और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के सामने ज्यादा वोट नहीं मिल सकी थी.
Priyanka Gandhi Vadra on nomination from Varanasi seat: I took advice of all senior leaders of our party & colleagues in UP.They firmly felt that I have responsibility here of looking after 41 seats. I felt that they(candidates)would be disappointed if I focused on only one place pic.twitter.com/HC8oFLn47Y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 30, 2019
प्रियंका गांधी ने कई बार जताई थी वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा
मालूम हो ति खुद प्रियंका गांधी वाड्रा भी वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा कई बार जता चुकी हैं. इसकी शुरुआत उन्होंन अमेठी से की थी, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सवाल किया था कि क्या उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए. इसके बाद भी प्रियंका गांधी ने कई बार वाराणसी से चुनावीरण में उतरने की इच्छा जताई. हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी चाहेंगे तो उन्हें चुनाव लड़ने में खुशी होगी.
कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी को वाराणसी से प्रत्याशी न बनाने पर विपक्ष का तंज
दरअसल माना जा रहा था कि अगर प्रियंका गांधी पीएम मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो वे उन्हें कड़ी टक्कर दे सकती थीं. काफी कांग्रेस कार्यकर्ता भी चाहते थे कि प्रियंका वहां से प्रत्याशी बनें. लेकिन कांग्रेस ने अजय राय को ही उम्मीदवार बनायाय. इस बात पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. विपक्षी नेताओं को कहना था कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका की हार से डर गई है इसलिए उनका नामांकन पीएम मोदी के खिलाफ नहीं करने दिया.