लखनऊ. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन और ईस्ट यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने पर बयान दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और प्रदेश कमेटी के सहकर्मियों से सलाह ली. उन्हें महसूस हुआ कि मेरे ऊपर पूर्वी उत्तर प्रदेश की 41 सीटों की जिम्मेदारी है. ऐसे में मुझे लगता है कि अगर मैं एक जगह पर फोकस करती हूं तो पार्टी के बाकि सीटों से उम्मीदवार इससे निराश होंगे.
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से चर्चा थी कि प्रियंका गांधी भाजपा प्रत्याशी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगी. नामांकन पर्चा दाखिल होने के कुछ दिन पहले तक भी यही माना जा रहा था कि प्रियंका ही वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी होंगी. लेकिन पार्टी ने अचानक अजय राय को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. अजय राय साल 2014 में भी वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी थे और तीसरे नंबर पर रहे थे. हालांकि उन्हें पीएम मोदी और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के सामने ज्यादा वोट नहीं मिल सकी थी.
प्रियंका गांधी ने कई बार जताई थी वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा
मालूम हो ति खुद प्रियंका गांधी वाड्रा भी वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा कई बार जता चुकी हैं. इसकी शुरुआत उन्होंन अमेठी से की थी, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सवाल किया था कि क्या उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए. इसके बाद भी प्रियंका गांधी ने कई बार वाराणसी से चुनावीरण में उतरने की इच्छा जताई. हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी चाहेंगे तो उन्हें चुनाव लड़ने में खुशी होगी.
कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी को वाराणसी से प्रत्याशी न बनाने पर विपक्ष का तंज
दरअसल माना जा रहा था कि अगर प्रियंका गांधी पीएम मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो वे उन्हें कड़ी टक्कर दे सकती थीं. काफी कांग्रेस कार्यकर्ता भी चाहते थे कि प्रियंका वहां से प्रत्याशी बनें. लेकिन कांग्रेस ने अजय राय को ही उम्मीदवार बनायाय. इस बात पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. विपक्षी नेताओं को कहना था कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका की हार से डर गई है इसलिए उनका नामांकन पीएम मोदी के खिलाफ नहीं करने दिया.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…