Priyanka Gandhi Ujjain Mahakal Temple: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन और ईस्ट यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में अपने रोड शो से पहले प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की है. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे.
उज्जैन. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करने मध्य प्रदेश पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने रोड शो से पहले उज्जैन के प्रसिद्ध और प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा और पंचामृत से अभिषेक किया है. मंदिर में प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे. चुनावी माहौल में प्रियंका गांधी के मंदिर दर्शन को कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व भी माना जा रहा है. साल 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के दौरान मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे थे.
प्रियंका गांधी के महाकालेश्वर मंदिर दर्शन को लेकर सूबे के पूर्व मुखिया और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रियंका गांधी महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गई हैं तो वहां अपने भाई राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछें कि उन्होंने जीत मिलने के बाद 10 दिनों के अंदर सभी किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी, साथ ही राहुल ने कहा था कि अगर ऐसा नहीं हो सका तो सीएम को बदल दिया जाएगा.
#WATCH Priyanka Gandhi Vadra & Chief Minister of Madhya Pradesh Kamal Nath offer prayers at Mahakaleshwar temple in Ujjain. pic.twitter.com/iqTGLP8cWf
— ANI (@ANI) May 13, 2019
शिवराज ने आगे कहा कि किसानों का कर्जा अभी तक भी माफ नहीं हो पाया है. सीएम कमलनाथ आपके भाई को गुमराह कर रहे हैं और दूसरी ओर आपके भाई राहुल गांधी भी जमकर झूठ बोल रहे हैं.
Madhya Pradesh: Priyanka Gandhi Vadra offers prayers at Mahakaleshwar temple in Ujjain, Chief Minister Kamal Nath also present. pic.twitter.com/wBiKwSQrrr
— ANI (@ANI) May 13, 2019
उत्तर प्रदेश के बाद अब प्रियंका की मध्य प्रदेश पर नजर
यूपी के बाद अब कांग्रेस की पूर्वी यूपी महासचिव प्रियंका गांधी का फोकस मध्य प्रदेश पर है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर चुनाव होने हैं जिनमें उज्जैन समेत देवास, मंदसौर, खरगौन, खंडवा, रतलाम और धार सीट है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन आठों सीटों पर जीत दर्ज की थी.
हालांकि मध्य प्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद हालात बदले हैं और कांग्रेस प्रदेश में मजबूत हुई है. इसलिए अब प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश की इन आठों सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत करना चाहती हैं और पार्टी को जीत दिलाना चाहती हैं.