चित्रकूट. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य का दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान राहुल गांधी राज्य के चित्रकूट में पहुंचे. राहुल गांधी ने वहां जनता का संबोधन करते हुए कहा कि आज के दौर में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. राहुल ने आगे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार चीनी युवाओं को रोजगार दिलवा रही है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि अगर पीएम देश के सच्चे चौकीदार हैं तो 526 करोड़ का राफेल हवाई जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदा गया.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि गुजरात में सरदार पटेल की जो सबसे विशाल मूर्ति का निर्माण होने जा रहा है कि वह हमारे शर्ट और जूते की तरह मेड इन चाइना होगी. उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जनता का भरोसा तोड़ा है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि वे उस दिन को देखना चाहते हैं जब चाइनीज युवा सेल्फी ले और फोन के पीछे देखकर सोचें कि यह चित्रकूटकहां है, जहां यह फोन बना है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जो भी लोग राफेल, व्यापम घोटाले, ई टेंडरिंग घोटाला में शामिल हैं, उन सभी की जांच कराई जाएगी.
राहुल गांधी ने चित्रकूट में सभा को सबोंधन करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि किसान बोलें कि मेरे जो हाथ फटे हैं, मेरे दिल में जो दर्द है, मेरी सरकार उसको समझती है. और वह मेरे लिए काम करेगी. कांग्रेस की सरकार ये करके दिखाएगी. राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी को लेकर कहा कि अगर आप असली में हिंदुस्तान के चौकीदार हैं, तो जनता को बताएं कि 526 करोड़ का राफेल हवाई जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदा.
राहुल ने आगे कहा की प्रधानमंत्री को मैं चुनौती देता कि वे किसी भाषण में बताएं कि 45 हजार करोड़ कर्ज वाले अंबानी जी को राफेल का सौदा क्यों दिया. वहीं राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनी तो हम मध्य प्रदेश को फूड प्रोसेसिंग में पहले नंबर पर पहुंचाकर दिखा देंगे. हर जिले में हम फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवाएंगे. आगे राहुल ने कहा कि दिन भर काम करने वाले किसानों से मोदी जी ने वादा किया था कि वे सही दाम दिलाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जो बोनस मिला वह भी छीन लिया गया.
बता दें कि संबोधन से पहले राहुल गांधी ने चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा करते हुए देश की खुशहाली की कामना की. जिसके बाद राहुल राजौला में सभा के लिए निकल गए. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस के कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल के साथ मौजूद रहे. राहुल गुरुवार और शुक्रवार राज्य के सतना और रीवा में रोड शो और सभाए करेंगे. दरअसल मध्य प्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने हैं और जिसके कुछ महीने बाद ही लोकसभा 2019 चुनाव होंगे. ऐसे में साल के अंत होने जा रहे 4 राज्यों के चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दल राज्यों में अपना प्रचार करना शुरू हो चुके हैं.
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…