नई दिल्लीः अगले महीने 17 से 19 सितंबर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दिल्ली में तीन दिवसीय ‘भविष्य का भारत’ नाम से एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. कहा जा रहा है कि संघ इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी न्योता भेज सकता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल के कार्यक्रम में जाने पर कहा कि राहुल गांधी या पार्टी के किसी भी नेता के आरएसएस के कार्यक्रम में भाग लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते राहुल गांधी को मैसेज देते हुए कहा, ‘आरएसएस एक जहर है, ये सब जानते हैं. अगर आप जानते हैं कि आपके सामने जहर रखा है तो फिर उसको चखकर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि जहर को चखने का नतीजा सब जानते हैं.’ खड़गे ने आगे कहा कि आरएसएस अपनी विचारधारा को फैलाना चाहता है. हम उसमें भागीदार क्यों बनें क्योंकि यह बांटने वाली और संविधान की जगह मनुस्मृति को मानने वाली विचारधारा है. राहुल गांधी या कांग्रेस के किसी भी नेता के आरएसएस कार्यक्रम में भाग लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर पूरे देश में मानवाधिकारों को कुचलने और भारत में अघोषित आपातकाल लगाने का भी आरोप लगाया. बताते चलें कि आरएसएस दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 17 से 19 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. आरएसएस के सूत्रों ने दो दिन पहले दावा किया था कि आरएसएस राहुल गांधी को इस कार्यक्रम में आने का न्योता दे सकता है. सूत्रों ने दावा किया था कि इस कार्यक्रम का मकसद अलग-अलग विचारधाराओं से प्रेरित लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करना है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के अलावा माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…