Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • क्या RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- संघ जहर है, चखने की जरूरत नहीं

क्या RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- संघ जहर है, चखने की जरूरत नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के सवाल पर लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के या फिर किसी भी कांग्रेसी नेता के वहां जाने का सवाल ही नहीं उठता.

Advertisement
Congress president Rahul gandhi may decline RSS invitation after Mallikarjun Kharge comment
  • August 30, 2018 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः अगले महीने 17 से 19 सितंबर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दिल्ली में तीन दिवसीय ‘भविष्य का भारत’ नाम से एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. कहा जा रहा है कि संघ इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी न्योता भेज सकता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल के कार्यक्रम में जाने पर कहा कि राहुल गांधी या पार्टी के किसी भी नेता के आरएसएस के कार्यक्रम में भाग लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते राहुल गांधी को मैसेज देते हुए कहा, ‘आरएसएस एक जहर है, ये सब जानते हैं. अगर आप जानते हैं कि आपके सामने जहर रखा है तो फिर उसको चखकर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि जहर को चखने का नतीजा सब जानते हैं.’ खड़गे ने आगे कहा कि आरएसएस अपनी विचारधारा को फैलाना चाहता है. हम उसमें भागीदार क्यों बनें क्योंकि यह बांटने वाली और संविधान की जगह मनुस्मृति को मानने वाली विचारधारा है. राहुल गांधी या कांग्रेस के किसी भी नेता के आरएसएस कार्यक्रम में भाग लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर पूरे देश में मानवाधिकारों को कुचलने और भारत में अघोषित आपातकाल लगाने का भी आरोप लगाया. बताते चलें कि आरएसएस दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 17 से 19 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. आरएसएस के सूत्रों ने दो दिन पहले दावा किया था कि आरएसएस राहुल गांधी को इस कार्यक्रम में आने का न्योता दे सकता है. सूत्रों ने दावा किया था कि इस कार्यक्रम का मकसद अलग-अलग विचारधाराओं से प्रेरित लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करना है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के अलावा माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी भी इसमें शामिल हो सकते हैं.

मुस्लिम ब्रदरहुड से संघ की तुलना करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को RSS भेज सकता है मोहन भागवत के कार्यक्रम का न्योता

 

Tags

Advertisement