PNB Scam को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, बोले- कहां है न खाऊंगा, न खाने दूंगा कहने वाला देश का चौकीदार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएनबी घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी है. एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधा ने पीएम मोदी के उस बयान पर चुटकी ली है, जिसमें नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से खुद को देश का चौकीदार बनाने के लिए कहा करते थे.

Advertisement
PNB Scam को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, बोले- कहां है न खाऊंगा, न खाने दूंगा कहने वाला देश का चौकीदार

Aanchal Pandey

  • February 19, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ के घोटाले को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा कि कहां है न खाऊंगा, न खाने दूंगा कहने वाला देश का चौकीदार. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार, कहाँ है न खाऊँगा, न खाने दूँगा कहने वाला देश का चौकीदार? साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार, उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए, वो किसके हैं वफादार’

राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का वादा करने वाले पीएम अब घोटालेबाजों को बचाने में जुटी है. राहुल गांधी ने रविवार को भी पीएम मोदी को घेरा था. उन्होंने कहा था कि पीएम ने बच्चों को दो घंटे तक बताया कि परीक्षा कैसे पास करें, लेकिन 22 हजार करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले पर दो मिनट भी नहीं बोलेंगे. मिस्टर जेटली भी छिपे हैं. एक दोषी की तरह व्यवहार करना बंद करिए और कुछ बोलिए.

वहीं दूसरी ओर योगगुरू बाबा रामदेव ने पीएनबी घोटाले को लेकर मोदी सरकार का बचाव किया है. रामदेव ने कहा कि ललित मोदी हो या नीरव मोदी जो भी ऐसा शर्मनाक काम करता है, वो देश को शर्मसार करने वाली बात है. लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं. बाबा रामदेव ने कहा मोदी सरकार इस नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचाएगी, उसके पापों का फल उसको जरूर मिलेगा.

बता दें कि घोटाले के बाद ईडी और सीबीआई ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ठिकानों पर छापे मारना शुरू किया जो अब भी जारी है.

प्रधानमंत्री पर बरसे राहुल गांधी- नरेंद्र मोदी ने कहा, बैंक में रखो पैसा, निरव मोदी ने लूट लिया

Tags

Advertisement