Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi on CBI Fued and Rafale Deal: सीबीआई के बहाने राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज- मिस्टर मोदी राफेल के रडार से आप भाग सकते हैं लेकिन छुप नहीं सकते

Rahul Gandhi on CBI Fued and Rafale Deal: सीबीआई के बहाने राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज- मिस्टर मोदी राफेल के रडार से आप भाग सकते हैं लेकिन छुप नहीं सकते

Rahul Gandhi on CBI Fued and Rafale Deal: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार ने राफेल पर सवाल उठाने की वजह से सीबीआई के डायरेक्टर को हटा दिया. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी आप राफेल में लगे बेहद उम्दा रडार से भाग तो सकते हैं लेकिन छुप नहीं सकते.

Advertisement
Rahul gandhi slams PM Narendra Modi over CBI fued and Rafale deal
  • October 24, 2018 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

झालवाड़. Rahul Gandhi on CBI Fued and Rafale Deal: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झालवाड़ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या, सीबाआई, राफेल, अनिल अंबानी आदि का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अरुण जेटली की बेटी द्वारा मेहुल चौकसी का केस लड़ने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चौकीदार ने 500 करोड़ का विमान 1600 करोड़ का खरीदकर अनिल अंबानी की जेब में 30000 करोड़ रुपये डाल दिए. राहुल गांधी ने कहा कि कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटा दिया क्योंकि सीबीआई राफेल पर सवाल उठा रही थी. राहुल गांधी ने सीबीआई के बहाने राफेल जांच मामले को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट भी किया.

नरेंद्र मोदी सरकार और वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसान को पानी नहीं मिलेगा, बिजली नहीं मिलेगी. किसानों की फसल का सही दाम नहीं मिलेगा क्योंकि वसुंधरा राजे और पीएम मोदी की मार्केटिंग करने वाले लोगों को पैसा देना है. उन्होंने कहा कि किसान पर कर्जा होता है तो उसे डिफॉल्टर कहा जाता है लेकिन अगर देश के बड़े बिजनेसमैन पर कर्ज है तो उसके लिए रेड कार्पेट बिछाकर दूर से पूछते हैं कि कैसे हो.

राहुल ने आरोप लगाया कि सीबीआई चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले से जुड़े कागजात इकट्ठा कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया. ट्वीट में राहुल ने लिखा, आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे. उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया. प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द-गिर्द आएगा- हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा. देश और संविधान खतरे में हैं. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने सीबीआई की कलह को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने निष्पक्ष सीबीआई के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है.

राहुल गांधी ने बुधवार शाम एक बार फिर सीबीआई विवाद पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘राफेल डील मामले में जांच रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया. मिस्टर 56 ने मुख्य न्यायाधीश और विपक्ष के नेता को दरकिनार कर नियमों को तोड़ा है. मिस्टर मोदी राफेल सर्वश्रेष्ठ रडार से लैस एक बेहद उम्दा एयरक्राफ्ट है. आप भाग सकते हैं लेकिन इससे छुप नहीं सकते.’

Randeep Singh Surjewala on CBI: पीएम नरेंद्र मोदी को रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुनाई खरी-खरी, बोले-सीबीआई के ताबूत में ठोकी आखिरी कील

CBI Feud: सीबीआई के घमासान पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली- जांच का अधिकार सीवीसी के पास, विपक्ष के आरोप बकवास

Tags

Advertisement