नई दिल्ली. कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर खींचतान जारी है. अध्यक्ष पद की रेस में अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा है, वहीं दिग्विजय सिंह और शशि थरूर भी चुनाव लड़ सकते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को अशोक गहलोत कोच्चि के लिए रवाना हो गए हैं, वो यहाँ राहुल […]
नई दिल्ली. कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर खींचतान जारी है. अध्यक्ष पद की रेस में अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा है, वहीं दिग्विजय सिंह और शशि थरूर भी चुनाव लड़ सकते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को अशोक गहलोत कोच्चि के लिए रवाना हो गए हैं, वो यहाँ राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा है कि वो एक अंतिम बार राहुल को अध्यक्ष पद के लिए मनाने की कोशिश करेंगे.
वहीं, जब अशोक गहलोत से पूछा गया कि अगर राहुल नहीं माने तो क्या वो नामांकन करेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां मैं पर्चा भरूंगा. अशोक गहलोत ने कहा कि वो अध्यक्ष पद के लिए लिए सीएम पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नहीं तैयार हुए तो उनके लिए माहौल बन गया है और वो मैदान में उतरेंगे। गौरतलब है, बीते दिन अशोक गहलोत ने इसी संबंध में सोनिया गाँधी से भी मुलाकात की थी, जहाँ सोनिया ने उनसे कहा था कि वो इस चुनाव् में किसी का भी पक्ष नहीं लेने वाली हैं.
मैं चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हूं- गहलोत
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि वो शशि थरूर से ओपन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो एक साथ दो पदों पर कैसे रहेंगे तो उन्होंने कहा कि वो दो पदों पर रहकर न्याय नहीं कर सकते, ऐसे में उन्हें सीएम पद छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को पूरा देश देखना चाहता है. इसके लिए मैं सीएम पद की कुर्बानी भी दे दूंगा. अब ये तो साफ़ है कि अशोक गहलोत सीएम की कुर्सी छोड़ने वाले हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट को सीएम बनाया जा सकता है. हालाँकि सचिन पायलट को सीएम बनाने पर गहलोत ने ये साफ कह दिया है कि ये विधायक तय करेंगे कि क्या करना है.