Rahul Gandhi Prayer Thirunelli Temple: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को केरल के वायनाड पहुंचे. यहां उन्होंने तिरुनेली मंदिर में पूजा अर्चना की. यह भगवान विष्णु का मंदिर है. इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
वायनाड. लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा. इस बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को केरल के वायनाड पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने तिरुनेली मंदिर में पूजा की. तेरुनेल्ली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी ने नदी के पास जाकर पूजा अर्चना की. इसी नदी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं.
यह भगवान विष्णु का मंदिर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान धोती पहने हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने अपनी शरीर के उपरी हिस्स पर पीले रंग का गमछा लपेट रखा था. देश में लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो चुकी है. यह आम चुनाव 7 चरणों में होगा, जिसका परिणाम 23 मई को आएगा. इस लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी गलियारी में सरगर्मी तेज हो गई है.
Wayanad: Congress President and party's candidate from Wayanad parliamentary constituency, Rahul Gandhi offers prayer at the Thirunelli temple. #Kerala pic.twitter.com/8uuZta227m
— ANI (@ANI) April 17, 2019
More visuals from Wayanad as Congress President Rahul Gandhi performs rituals, after offering prayers at the Thirunelli temple. #Kerala pic.twitter.com/MUzC1SpXU0
— ANI (@ANI) April 17, 2019
वायनाड में राहुल गांधी की मंदिर यात्रा पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने अपनी दादी, पिता, पूर्वजों और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों लिए सभी अनुष्ठान किया.
Congress General Secretary KC Venugopal on Rahul Gandhi's temple visit in Wayanad: As per pujari's directions he has performed all rituals for his grandmother, father, forefathers & victims of Pulwama incident. https://t.co/fuHgHC6gJN
— ANI (@ANI) April 17, 2019
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पिछली बार भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां आने की इच्छा जताई थी, लेकिन सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए. यहां वह स्थान है जहां पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता राजीव गांधी की अस्थियां पापनाशिनी नदी में विसर्जित की गईं थी. यह मंदिर एक शताब्दी पुराना है. बता दें कि राहुल गांधी आज केरल के दौरे पर हैं, यहां वह राहुल वायनाड, कोझिकोड, वंदूर और पलक्कड में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Rajnath Singh Affidavit: राजनाथ सिंह के पास 5 करोड़ की संपत्ति, कोई घर नहीं लेकिन रखते हैं दो बंदूक