2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस पार्टी ने महारष्ट्र के वर्धा के गांधी आश्रम में कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) मीटिंग का आयोजन किया. मीटिंग में यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई बड़े दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हुए. CWC मीटिंग में कांग्रेस के पारित प्रस्ताव में कहा गया कि बीजेपी सरकार देश में बंटवारे और पूर्वाग्रह का माहौल पैदा कर रही है.
वर्धा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) मीटिंग का आयोजन महाराष्ट्र के वर्धा के गांधी आश्रम में किया गया. जहां पार्टी ने कार्य समिति में पारित प्रस्ताव में कहा कि समय की मांग है कि नए स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत सेवाग्राम से हो. एक ऐसी सरकार के खिलाफ जो देश में बंटवारे और पूर्वाग्रह का वातावरण पैदा करती है. जिसकी राजनीति का आधार भर और डर है, जिसका चरित्र देश के बहुलतावाद को खत्म कर उन्माद फैलाने का है.
कांग्रेस के पारित प्रस्ताव में आगे कहा गया कि भारत में हमेशा अलग-अलग भाषाओं, धर्मों, संस्कृति और संस्कारों का एक बहुलतावादी गुलदस्ता रहा है. जिसमें जड़ता की कोई जगह नहीं. इसके साथ ही कांग्रेस के पारित प्रस्ताव में कहा गया कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने संवैधानिक परंपराओं और मानवीय मूलों को कुचलकर सिर्फ प्रतिशोध की राजनीति की है. जिसकी नींव झूठ, धोखा और बेईमानी और छल की भाजपाई शैली पर आधारित है.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पारित प्रस्ताव
कांग्रेस कार्यसमिति ने समूचे राष्ट्र को आह्वान करते हुए कहा कि भारत के बुनियादी मूल्यों व सिद्धांतों की निडरता से एक जुट हो रक्षा करना ही वक़्त की मांग है।बापू इन मूल्यों के लिए सदैव जिये व इन्हीं की रक्षा हेतु उन्होंने कुर्बानी दी। pic.twitter.com/r6yfSdfpMG
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 2, 2018
बता दें कि राहुल गांधी ने वर्धा में रैली के दौरान जनता का संबोधन भी किया. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री हर रोज गांधी जी की मूर्ति को नमन करते हैं लेकिन बापू के सत्य और अहिंसा जैसे विचारों के खिलाफ हर रोज लड़ाई करते हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि महात्मा गांधी कहते थे देश को जोड़ना और मोदी जी कहते हैं तोड़ना है. बापू सदैव सच बोलते थे लेकिन प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं.
महाराष्ट्रः खाने के बाद खुद अपनी प्लेट धोते दिखे राहुल गांधी और सोनिया गांधी, वीडियो वायरल