दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी की अगवुाई वाली बीजेपी से करारी हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर शुरू है. आज संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक चल रही है जिसमें कांग्रेस के संसदीय दल के अध्यक्ष का चुनाव होना था. सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुन लिया गया है. यह फैसला कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ. संसदीय दल की नेता चुनी जाने के बाद सोनिया गांधी ने देश के 13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने कांग्रेस में भरोसा जताते हुए उसे वोट किया. सोनिया ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, “राहुल ने आक्रामकता से चुनाव लड़ा. वो एक दूरदर्शी नेता हैं.” वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद संसदीय दल से कहा कि कांग्रेस के 52 सांसद ही नरेंद्र मोदी सरकार के साथ जनता के मसलों पर संघर्ष करने के लिए काफी हैं और पार्टी इंच इंच का मुकाबला करेगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अब तक इस्तीफे की जिद पर अड़े हुए हैं. ऐसे में अगर वो नहीं मानते हैं तो जल्द ही नए कांग्रेस अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. संसदीय दल की बैठक मे हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, “हम देश में संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें पूरी तरह आक्रामक रहना होगा. हमारे सामने जो भी हो लड़ेंगे” वहीं संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा,”हम इस सरकार के रचनात्मक कामों का समर्थन करेंगे लेकिन अगर ये सरकार जनता के खिलाफ काम करेगी तो हम अपनी आखिरी सांस तक इनसे लड़ेंगे.”
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सोनिया गांधी के कांग्रेस संसदीय दल के नेता के तौर पर चुनाव की जानकारी दी. बता दें कि अपने इस्तीफे की पेशकश करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ आज पहली बैठक की. उन्होंने कांग्रेस को मजबूती से लड़ते रहने की सीख दी. राहुल गांधी ने कांग्रेस के नये अध्यक्ष के सवाल पर कुछ नहीं कहा.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…