Congress on SP-BSP Alliance: उत्तर प्रदेश में दो पार्टियां गठबंधन करने ही वाली हैं. ये दो पार्टियां है समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी. हालांकि पार्टियों के प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती ने अभी कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है. खबरें हैं कि इस गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा जा रहा है. गठबंधन की इन खबरों को कांग्रेस नेता राज बब्बर ने खारिज कर दिया है और औपचारिक ऐलान होने का इंतजार करने को कहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. पार्टियों ने सत्ता में आने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए राज्य की बड़ी पार्टियां गठबंधन की कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्य में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी गठबंधन कर रही हैं. इस महागठबंधन से दिग्गज पार्टी कांग्रेस को बाहर रखा जा रहा है. हालांकि पहले इस गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब कांग्रेस को पूरी तरह इससे बाहर रखे जाने की खबर हैं. हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने अपने इस महागठबंधन को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.
महागठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखे जाने की इन्हीं खबरों पर विराम लगाने के लिए राज बब्बर ने एक बयान दिया है. राज बब्बर ने कहा कि अभी औपचारिक ऐलान तक का इंतजार करें पहले से ही कांग्रेस के बाहर होने की खबरें न मानें. राज बब्बर ने कहा, ‘अखिलेश यादव की सरकार को सत्ता से गए कितने साल हो गए हैं. मुझे यकीन है कि इस पर वो अच्छा वक्तव्य देंगे. अभी तक किसी भी स्टेक होल्डर ने सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं कही है. अभी तक जो भी बातें सामने आई हैं वो सिर्फ सूत्रों के हवाले से कही जा रही हैं जो कि पूर्ण रूप से अफवाह हैं.’
उन्होंने कहा, ‘सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर अभी किसी भी पार्टी ने औपचारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है. हमें उम्मीद है गठबंधन के लिए सही निर्णय लिया जाएगा. हालांकि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 80 सीटों पर तैयारी करेगी.’ बता दें कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन तैयार है. इसमें सपा और बसपा समेत रालोद भी शामिल हैं और इससे कांग्रेस को बाहर रखा गया है. वहीं कहा जा रहा है कि महागठबंधन में 80 में से 78 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे और कांग्रेस के गढ़ वाली सीटों को छोड़ दिया जाएगा. इसके लिए सीट बंटवारों पर अटकलें हैं कि 37-37 सीटों पर बसपा और सपा लड़ेगी और 4 सीटों पर रालोद लड़ेगी. कहा जा रहा है कि 15 जनवरी को मायावती और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के जन्मदिन के मौके पर इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा.