नई दिल्ली, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपनी अमर्यादित टिप्पणी के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफ़ी तो मांग ली है, लेकिन उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं जब भाजपा उन्हें आतंकवादी घोषित कर देगी.
अधीर रंजन ने माफ़ी मांगने के साथ ही भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा पर वार करते हुए रंजन ने कहा- मैं इंतजार कर रहा हूं कि भाजपा मुझे आतंकवादी घोषित करे और मुझे यूएपीए के तहत गिरफ्तार करवाए. वे आदिवासियों के चैंपियन बनना चाहते हैं, लेकिन छुपा रहे हैं कि किस तरह की हत्याएं हो रही हैं. सोनिया गांधी के नेतृत्व में लाए गए कानूनों में बदलाव किया जा रहा हैं, भाजपा तो आदिवासियों के खिलाफ काम कर रही है.
बीते दिन अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति वाले बयान पर जमकर बवाल हुआ. मामला तूल पकड़ता देख अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता, यह सिर्फ एक गलती थी. अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगूंगा, फिर चाहे वो मुझे फांसी ही क्यों न दें दें. मैं सजा भुगतने को तैयार हूं लेकिन उन्हें (सोनिया गांधी) इसमें क्यों घसीटा जा रहा है? चौधरी ने कहा, भाजपा के पास कांग्रेस के खिलाफ कोई मुद्दा है ही नहीं, इसलिए वह कांग्रेस के खिलाफ मसाला ढूंढ़ रही है. चौधरी ने कहा कि मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने सफाई भी दी कि देश की सर्वोच्च कुर्सी को नीचा दिखाने का उनका कोई इरादा नहीं था.
Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…