Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Congress CWC Meet Before Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन पर सस्पेंस, कल आएगा घोषणापत्र

Congress CWC Meet Before Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन पर सस्पेंस, कल आएगा घोषणापत्र

Congress Meeting On Lok Sabha Elections 2019 Election Manifesto: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) हेडक्वॉर्टर में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में चुनावी घोषणापत्र और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर सीनियर नेताओं के बीच बातचीत हुई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चंद पलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम घोषणाएं कर सकते हैं. वहीं कांग्रेस का घोषणापत्र कल आ सकता है.

Advertisement
Congress-CWC-Meet-Before-Lok-Sabha-Election-2019
  • March 25, 2019 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव सर पर है और सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. ऐसे में दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की अहम बैठक हुई. इस बैठक में चुनावी रणनीति और घोषणापत्र को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया गया है. मंगलवार यानी 26 मार्च को कांग्रेस का घोषणापत्र जनता के सामने आ सकता है.

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पार्टी की ईस्ट यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल, के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी. चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी हेडक्वॉर्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीच नई दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा हुई. हालांकि इस बैठक में कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी से गठबंधन के मुद्दे पर दो विचार देखने को मिले.

बैठक में कुछ नेताओं ने माना कि नई दिल्ली में अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होता है तो यह दोनों पार्टी के लिए फायदेमंद है, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सातों सीटें जीती थीं. ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस-आप गठबंधन हरियाणा और पंजाब में भी होने के आसार हैं.

वहीं कांग्रेस के कुछ नेता इस पक्ष में हैं कि आप से गठबंधन से कांग्रेस को नुकसान होगा. ऐसे में गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही अंतिम फैसला करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर फैसला सुना सकते हैं.

मालूम हो कि सीडब्ल्यूसी कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है. पार्टी से जुड़े सारे फैसले यही इकाई करती है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र सीनियर नेता पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाली एक समिति ने तैयार किया है.

यहां बता दूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी रैली में घोषणा की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों और जरूरतमंदों को मिनिमम इनकम गारंटी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कई वादे-दावे किए हैं.

आगामी लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होने हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार चरम पर हैं. ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं और कैंडिडेट लिस्ट की घोषणा हो रही है.

Jaya Prada to Join BJP: जया प्रदा बीजेपी में हो सकती हैं शामिल, सोशल मीडिया पर लोग बोले- मौका है चौका मार लो

Sapna Choudhary Joining BJP Social Media Reactions: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी जुड़ेंगी बीजेपी से, सोशल मीडिया पर लोग बोले- बीजेपी की सपना कहीं कांग्रेस के लिए न बन जाए बुरा सपना

Tags

Advertisement