देश-प्रदेश

Congress Manifesto Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, राहुल गांधी बोले- जीडीपी का 6 प्रतिशत शिक्षा पर करेंगे खर्च, बड़े अस्पतालों में होगा गरीबों का इलाज

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 नाम ही काफी है. ये समझने के लिए की सत्ता के लिए हर पार्टी अपने-अपने प्रचार को लेकर कितनी जद्दोजहद कर रही है. साथ ही पूरे देश की नजर केवल दो पार्टियों पर टिकी है कांग्रेस और भाजपा. वहीं चुनाव के खेल में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन पीएम की कुर्सी के करीब होगा और कौन उससे कोसों दूर. खैर, यहां हम बात करेंगे कांग्रेस के मेनिफेस्टो की जो आज दिल्ली में मौजूद कांग्रेस दफ्तर से जारी कर दिया गया है. इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया है. इसके अलावा राहुल गांधी ने इस घोषणा पत्र में कई अहम बाते कही हैं.

जिसमें से शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन और पोषण सुरक्षा, बाल कल्याण, जल प्रबंधन, स्वच्छता और साफ-सफाई, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन, हर नागरिक का डिजिटल अधिकार और खेल जैसी अहम बातें मौजूद हैं. राहुल गांधी ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट बढ़ाने की बात कही है. राहुल गांधी ने कहा कि जो का मोदी सरकार नहीं कर पा रही है वो काम कांग्रेस आपको कर के देगी. राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य देश केभविष्य के लिए बहुत जरूरी हैं.

शिक्षा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि GDP का 6 प्रतिशत पैसा देश की शिक्षा में दिया जाए. यूनिवर्सिटीज, आईआईटी, कॉलेज और देश के जो अहम शिक्षा विभाग के साथ-साथ सब लोगों के लिए आसान बनाना चाहते हैं. साथ ही कांग्रेस ने ये वादा किया कि शिक्षा को लेकर राज्य और केंद्र की सरकार सभी बच्चों को शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिये जिम्मेदारी उठाएगी.

साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय जैसे ज्यादातर सार्वजनिक संसाधनों के माध्यम से अच्छी शिक्षा दी जाएगी. कुल मिला कर एजुकेशन को लेकर कांग्रेस का 6 प्रतिशत का टारगेट है, जिसे लेकर कांग्रेस ने अच्छी शिक्षा देने का वादा किया है. वहीं राहुल गांधी ने स्वास्थ्य को लेकर कहा कि मोदी सरकार का कहना है कि उन्होंने उस पर काम किया है. यूपीए के समय से ही काम किया है. लेकिन फिर भी एक गरीब आदमी को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है.

लेकिन हमारी सरकार स्वास्थ्य को लेकर एक स्किम लाई है, जिसमें सरकारी अस्पतालों को मजबूत बनाने का काम करेगी. हमारा फोकस होगा कि गरीब से गरीब आदमी को अच्छे से अच्छे असपतालों में अच्छे से अच्छे इलाज का अधिकार मिले. ये हमारा फोकस है, हमारे देश की जनता के लिए जो हम उनके लिए करेंगे.

साथ ही कांग्रेस ने ये वादा किया है कि साल 2023-24 तक स्वास्थ्य सुविधाओं पर कुल सरकारी खर्च को दोगुना बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद का 3 प्रतिशत किया जायेगा. साथ ही कांग्रेस ने सभी के लिये स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू करने का वादा किया है, जो हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं, जिनमें मुफ्त डायग्ननोसिस, बहिरंग (ओ.पी.डी.) रोगी की देखभाल, दवाओं और सार्वजनिक अस्पतालों और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के अच्छे नेटवर्क के जरिये भर्ती की सुविधाओं के अधिकार की गारंटी मिलेगी.

वहीं इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ उनकी मां और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजीव गौड़ा, पी. चिंदबरम और एके एंटनी समेत कई राजनेता शामिल रहे. राहुल गांधी ने इस घोषणा पत्र में कई बातों को सामने रखा और उनके बारे में बात करते हुए कई जनता से कई वादें किए.

Congress Manifesto Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, सोशल मीडिया पर लोग बोले- आशाओं का मेनिफेस्टो

Congress Manifesto For Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, सुशासन, स्वतंत्र और जवाबदेह संस्थानों के लिए किए ये वादे

Aanchal Pandey

Recent Posts

8वीं के बच्चे को शराब पिलाई, फिर टीचर ने 20 बार बनाए संबंध, जानिए क्या हुआ अंजाम

अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…

6 minutes ago

दो तूफ़ान मचाएंगे इन राज्यों में तबाही, फटाफट पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…

8 minutes ago

ये 4 राशियां होने वाली हैं मालामाल, सूर्य के गोचर से होगा तगड़ा लाभ, हर कार्य में मिलेगी दुगनी तरक्की

सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…

43 minutes ago

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे: स्वरा भास्कर ने पति की हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा, फहाद बोले EC जाऊंगा

स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…

2 hours ago