Karnataka : कांग्रेस ने किया बहुत महंगा वादा, 62,000 करोड़ रुपए का आएगा खर्चा

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के नजीते आ गए है और कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. 42 प्रतिशत वोट के साथ कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं बीजेपी को 66 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को भारी नुकसान हुआ है उसको सिर्फ 19 सीटों […]

Advertisement
Karnataka : कांग्रेस ने किया बहुत महंगा वादा, 62,000 करोड़ रुपए का आएगा खर्चा

Vivek Kumar Roy

  • May 15, 2023 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के नजीते आ गए है और कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. 42 प्रतिशत वोट के साथ कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं बीजेपी को 66 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को भारी नुकसान हुआ है उसको सिर्फ 19 सीटों पर ही जीत मिली है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रदेश की जनता से 5 गारंटी का वादा किया था. नतीजे आने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पहली कैबिनेट में इन वादों को पूरा किया जाएगा.

काफी महंगा है वादा

कांग्रेस ने जो प्रदेश की जनता से वादा किया है उसका सालान खर्च 62 हजार करोड़ रुपये है. कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है कि प्रदेश में जीएसटी कलेक्शन अच्छा है. जीएसटी कलेक्शन अच्छा होने से कांग्रेस को वादा पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था. खाली पड़े 2.50 लाख पदों को भरने का भी वादा किया है. इसी बीच बीपीएल परिवारों को हर महीने 10 किलो चावल देने का भी वादा किया है.

कद्दवार नेता हैं शिवकुमार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बारे में कहा जाता है कि वे कांग्रेस के लिए हनुमान का काम करते है. जब वे अपना पहला चुनाव लड़ा था तो उनको अपनी जमीन को गिरवी रखना पड़ा था. लेकिन उसके बाद उनकी संपत्ति में बहुत ही तेजी से इजाफा हुआ. मौजूदा समय में उनके पास 1200 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति है. डीके शिवकुमार कई एजेंसियों के रडार पर है फिलहार उनके ऊपर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है और वे फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे है. मौजूदा समय में डीके शिवकुमार के ऊपर 19 मामले दर्ज है जिसमें आय से अधिक संपत्ति और कई अन्य मामलें है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस को यही डर लग रहा है कि अगर उनको सीएम बनाया गया तो केंद्रीय एजेंसियां शिकंजा कस सकती है. इसलिए कांग्रेस डीके शिवकुमार को सीएम नहीं बनानी चाहती है. अगर सीएम रहते डीके शिवकुमार गिरफ्तार हो गए तो बीजेपी इसको बखूबी भूना लेगी इसलिए कांग्रेस सीएम बनाने से बच रही है. क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भी है.

Parineeti Raghav Engagement: परिणीति-राघव ने कपूरथला हाउस में की सगाई, अभिनेत्री ने शेयर कीं तस्वीरें

Advertisement