नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की चौथी लिस्ट में केरल से 12, उत्तर प्रदेश से 7, छत्तीसगढ़ से 5, अरुणाचल प्रदेश से 2 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह की एक सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. कांग्रेस ने अपनी चौथी कैंडिडेट लिस्ट में वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को केरल के तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है. इससे पहले भी कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2019 में अपने प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है.
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में इन नेताओं को मिला टिकट-
उत्तर प्रदेश-
1. कैराना – हरेंद्र मलिक
2. बिजनोर – इंदिरा भाटी
3. मेरठ – ओम प्रकाश शर्मा
4. गौतमबुद्ध नगर – अरविंद सिंह चौहान
5. अलीगढ़ – ब्रिजेंद्र सिंह
6. हमीरपुर – प्रीतम लोधी
7. घोसी – बालकृष्ण चौहान
छत्तीसगढ़-
1. सरगुजा – खेल साई सिंह
2. रायगढ़ – लालजीत सिंह राठा
3. जांगीर – रवि भारद्वाज
4. बस्तर – दीपक बैज
5. कांकेर – बिरेश ठाकुर
अरुणाचल प्रदेश-
1. अरुणाचल वेस्ट – नबाम तुकी
2. अरुणाचल ईस्ट – जेम्स लोवंगचा वांगलेट
केरल-
1. कैसरगढ़ – राजमोहन
2. कन्नूर – के. सुधाकरन
3. कोजिकोड- एम. के. राघवन
4. पल्लकड़ – वी. के. श्रीकांतन
5. अलातुर – रेम्या हरिदास
6. थ्रिसूर – टी. एन. प्रथापन
7. चलाकुडी – बेनी बहानान
8. एर्नाकुलम – ईडन
9. इडुक्की – डीन कुरियाकोसे
10. मवेलीकारा – के. सुरेश
11. पथनामतिता- एंटो एंटनी
12. तिरुवनंतपुरम – शशि थरूर
अंडमान और निकोबार आईलैंड – कुलदीप राज शर्मा
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी की थी. जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सोनिया गांधी और अमेठी से राहुल गांधी का नाम शामिल था. हाल ही में जारी हुई कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में उत्तर-पूर्वी भारत की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी.
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…