नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मामले में मध्यस्ता को लेकर बयान पर बुधवार को भी लोकसभा में विपक्ष नेताओं का हंगामा जारी है. विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रंप के बयान का जवाब मांग रहे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा नें स्थगन प्रस्ताव नोटिस जिया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर पीएम मोदी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कांग्रेस सांसदों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया है. वहीं राज्यसभा के नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद इस मुद्दे पर संसद में विपक्षी दलों के साथ बैठक करेंगे. यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी भी संसद पहुंच चुकी हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में ट्रंप ने पाकिस्तान पीएम इमरान खान से मुलाकात के दौरान कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के मसले पर उनसे मध्यस्थता की पेशकश की. ट्रंप के इस बयान के बाद भारतीय राजनीति में हलचल मच गई. हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप की दावे को खारिज किया है. सदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया कि भारत की ओर से कभी भी इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया गया है.
वहीं भारत के रक्षा राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में ट्रंप के बयान को लेकर कहा कि जैसे विदेश मंत्री एस जय शंकर कह चुके हैं कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में कश्मीर के मामले पर कोई बात नहीं की गई. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कश्मीर मामले में किसी तरह से मध्यस्था का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि यह शिमला एग्रीमेंट के खिलाफ होगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्था करने के लिए कहा. अगर राष्ट्रपति ट्रंप की बात सही है तो फिर पीएम मोदी ने देश के हितों और 1972 शिमला समझौते के साथ विश्वासघात किया है. वहीं एस जयशंकर की सफाई को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि एक कमजोर विदेश मंत्रालय के इनकार से काम नहीं चलेगा. राहुल ने आगे कहा कि इस मामले में पूरे देश को पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच क्या वार्ता हुई है.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…