Rajasthan Assembly Election 2018: कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार चुनाव प्रचार के दौरान भाषा का संयम खोते नजर आए. उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनने से पहले कोई जानता भी नहीं था. राहुल गांधी की पांच पीढ़ियों को लोग जानते हैं लेकिन मोदी के पिता कौन थे इसके बारे में लोगों को जानकारी तक नहीं है.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद अब कांग्रेस के एक नेता ने पीएम मोदी के पिता को लेकर टिप्पणी की है. राजस्थान में चुनाव प्रचारे के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार के बारे में सब जानते हैं लेकिन हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी को कौन जानता था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पिता, मां, दादी को सब जानते हैं. राहुल गांधी की पांच पीढ़ियों को एक लाइन से सब जानते हैं लेकिन ये नरेंद्र, उसके पिता का नाम मालूम नहीं और उसके पिता को तो छोड़ ही दो आप और वो आदमी हमसे हिसाब पूछ रहा है कि हिसाब दीजिए.
यह वीडियो बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. बीजेपी ने इस वीडियो को शर्मनाक बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में विलासराव मुत्तेमवार राजीव गांधी, इंदिरा गांधी से लेकर जवाहर लाल नेहरू का नाम गिनाते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने अलवर से चुनावी रैली की शुरूआत करते हुए भी इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेता कोई मेरी मां को गाली को दे, कोई मेरी जाति को लेकर सवाल पूछे, मुझे आश्चर्य नहीं होता. मोदी ने राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष प्रहार करते हुए कहा कि मुझे पता है कि इसे बुलवाने वाला कोई नामदार ही होगा.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संस्कार और परंपरा अलग हैं. भाजपा के उसूल अलग हैं. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात चुनाव में मेरी जाति को लेकर बहुत बड़ा हमला किया गया था फिर लोगों का गुस्सा नजर आया तो उनको सस्पेंड किया फिर दो महीने बाद गले लगा लिया. बता दें कि राजबब्बर ने हाल ही में नरेंद्र मोदी की मां को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि आज रुपया गिरकर आपकी पूजनीय माताजी की उम्र के करीब पहुंचना शुरू हो गया है.