नई दिल्ली. राहुल गाँधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इसी बीच पार्टी की केरल इकाई से नाराज़गी की खबरें आ रही हैं. ऐसे में, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को इन आरोपों पर अपनी सफाई दी है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी या फिर किसी के भी किसी पार्टी से कोई दिक्कत है. कोच्चि में अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के एक राज्य-स्तरीय सम्मेलन में भाग शशि थरूर बात करने आए थे, जिस दौरान उन्होंने मीडिया से इस बारे में बात की है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी के खिलाफ उन्होंने कोई बात नहीं की है और न ही निर्देशों के खिलाफ काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को ऐसा लगता है कि उन्होंने ऐसा किया है तो वो सबूत पेश करे, उन्होंने किसी के ऊपर दोष या आरोप नहीं लगाया है. उनका कहना है कि उनके ओर से कोई शिकायत या समस्या नहीं है और उन्हें सभी को एकसाथ देखने में न तो कोई समस्या है और न ही पार्टी से कोई दिक्कत.
दरअसल, इन दिनों कांग्रेस नेता शशि थरूर के मालाबार दौरे में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने और सार्वजनिक हस्तियों से मिलने के लिए चल रहे मालाबार दौरे ने कांग्रेसियों की नींद उड़ा दी है. केरल में कांग्रेस के एक ख़ास वर्ग में से कुछ ने तिरुवनंतपुरम सांसद के कदम के पीछे एक एजेंडा भांप लिया है, ऐसे में, केरल कांग्रेस में एक नए थरूर समूह के उभरने के संकेत मिल रहे हैं और उनके समर्थक उन नेताओं के खिलाफ खुलकर बात करते हुए सामने आ रहे हैं जिन्होंने कथित रूप से संघ परिवार और धर्मनिरपेक्षता की चुनौती पर आयोजित एक सेमिनार पर अघोषित प्रतिबंध लगाया था, अब इन्हीं अटकलों के जवाब देते हुए शशि थरूर ने कहा कि न ही वह किसी से डरते हैं और न ही किसी को उनसे डरने की कोई ज़रूरत है.
G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…