Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Jind Assembly Bypolls: हरियाणा के जींद उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला होंगे कांग्रेस प्रत्याशी

Jind Assembly Bypolls: हरियाणा के जींद उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला होंगे कांग्रेस प्रत्याशी

Congress Leader Randeep Surjewala in Jind Assembly Bypolls: बुधवार देर रात कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए रणदीप सुरजेवाला उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
Modi govt 7th Anniversary
  • January 10, 2019 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Jind Assembly Bypolls: कांग्रेस ने हरियाणा की जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने बुधवार को ऐलान किया कि उसके प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा विधानसभा के उपचुनाव में हरियाणा के जींद से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. जिसके बाद से राजनीतिक पारा चढ़ गया है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पिछले वर्ष 31 दिसंबर को यहां उपचुनाव का ऐलान किया था. हरियाणा के जींद विधानसभा सीट पर वोटिंग 28 जनवरी को होगी जबकि 31 जनवरी को नतीजे आएंगे.

कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बुधवार देर रात कांग्रेस ने ट्वीट कर ऐलान किया कि जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए रणदीप सुरजेवाला उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस सचिव मुकुल वासनिक की तरफ से जारी बयान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रणदीप सुरजेवाला की उम्मीदवारी को मंजूरी दी है.

बता दें कि रणदीप सुरजेवाला सुरजेवाला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख हैं. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला सुरजेवाला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे जींद उपचुनाव को कांग्रेस पार्टी हल्के में नहीं ले रही है. इस कारण कांग्रेस पार्टी अपने एक बड़े चेहरे को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.

Narendra Modi Upper Caste Reservation: नरेंद्र मोदी ने गरीब सवर्णों को आरक्षण का फैसला नोटबंदी की तरह झटके में लिया, फरमान पर एक्शन में आए मंत्री

Narendra Modi Upper Caste Reservation: नरेंद्र मोदी ने गरीब सवर्णों को आरक्षण का फैसला नोटबंदी की तरह झटके में लिया, फरमान पर एक्शन में आए मंत्री

 

Tags

Advertisement