Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी शासित राज्यों में रेप की घटनाओं पर बोले रणदीप सुरजेवाला- रोज हो रहा नारी पर वार, कब जागेगी मोदी सरकार

बीजेपी शासित राज्यों में रेप की घटनाओं पर बोले रणदीप सुरजेवाला- रोज हो रहा नारी पर वार, कब जागेगी मोदी सरकार

उन्नाव और कठुआ में रेप की वारदात के बाद अब बिहार से भी एक मासूम के साथ दरिंदगी की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में भी एक नाबालिग के साथ रेप किया गया इस खबर को शेयर करते हुए कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है.

Advertisement
  • April 13, 2018 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः देश में लगातार सामने आ रहीं रेप की घटनाओं के चलते जहां एक तरफ सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालों से घिरी नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष को भी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. कठुआ और उन्नाव रेप केस में पहले ही विरोध झेल रही सरकार पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर बिहार में हुए रेप की खबर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के सासाराम से भी एक 6 साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है. रणदीप सुरजेवाला ने इस खबर को शेयर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लिखा महिलाओं पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, मोदी सरकार पर जागेगी. उन्होंने ट्वीट किया कि हर रोज़ हो रहा नारी पर वार, कब जागेगी मोदी सरकार?

उन्नाव और कठुआ में हुई दरिंदगी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश गुरुवार की आधी रात में दिल्ली के इंडिया गेट पर भी दिखा. जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए और आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. बता दें कि इस विरोध और कैंडल मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा भी शामिल हुईं साथ ही निर्भया के माता-पिता भी मौजूद रहे थे.

यह भी पढ़ें- विरोध मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी तो प्रियंका गांधी बोलीं- जिसे धक्का मारना है घर जाए

उन्नाव रेप केस: आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को CBI ने किया गिरफ्तार

Tags

Advertisement