पटना: बिहार के पटना में आज शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस की छत्रछाया में ऐसे लोग इकठ्ठा होंगे जिन्होंने आपातकाल को देखा हुआ है. कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को अकेले हराने में सक्षम नहीं है. स्मृति ईरानी का कहना है कि क्या साल 1984 के दंगो में, आपातकाल और भारत के टुकड़े का नारा लगाकर कांग्रेस ने मोहब्बत का इजहार किया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नीतीश सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि विपक्ष गया भी तो कहां गया है जो लोग एक पुल नहीं बना पाए वो लोकतंत्र का ब्रिज क्या खाक बना पाएंगे. कांग्रेस अकेले प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकती है. वहीं स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि आपातकाल में निर्दोष औरतों का बलात्कार हुआ था और आज गांधी परिवार मोहब्बत की बात कर रहा है.
साथ ही स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके भाषण में 15 स्टैंडिंग ओवेशन मिले है. वहीं भारत और अमेरिका के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए है. जिसमें रक्षा, सेमी कंडक्टर, क्रिटिकल मिलीरल आदि क्षेत्र में समझौते हुए है. स्मृति ईरानी का कहना है कि इससे भारत में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ-साथ पीएम मोदी के मेक इन इंडिया की संकल्पना को भी बल मिलेगा.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कई ऐसे फैसले लिए गए हैं जो नवभारत के निर्माण और भारत के विकास में नए अवसर प्रदान करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि लगभग 825 मिलियन डॉलर के करार के साथ सेमी कंडक्टर भारत में ही बनाया जाएगा. साथ ही जेट इंजन के निर्माण में आत्मनिर्भर बनने के लिए जेनरल इलेक्ट्रॉनिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बीच भी समझौता हुआ है. देश को उद्योग शिक्षा आदि क्षेत्र में नई उड़ान मिली है. इसके लिए भाजपा बधाई देती है.
Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…