Congress: इमरान मसूद थामेंगे कांग्रेस का दामन, 7 अक्टूबर को पार्टी में होंगे शामिल

लखनऊ: यूपी से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है. कुछ दिन पहले अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा सुप्रीमो मायावती ने इमरान मसूद को पार्टी से बाहर कर दिया था. अब कांग्रेस में इमरान मसूद की घर वापसी होने वाली है. दरअसल इमरान मसूद ने कांग्रेस ज्वाइन करने के संकेत दिए. इमरान मसूद इसी […]

Advertisement
Congress: इमरान मसूद थामेंगे कांग्रेस का दामन, 7 अक्टूबर को पार्टी में होंगे शामिल

Deonandan Mandal

  • October 5, 2023 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: यूपी से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है. कुछ दिन पहले अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा सुप्रीमो मायावती ने इमरान मसूद को पार्टी से बाहर कर दिया था. अब कांग्रेस में इमरान मसूद की घर वापसी होने वाली है. दरअसल इमरान मसूद ने कांग्रेस ज्वाइन करने के संकेत दिए. इमरान मसूद इसी हफ्ते 7 अक्तूबर को दिल्ली में कांग्रेस का ‘हाथ’ थामेंगे. आपको बता दें कि लंबे समय तक कांग्रेस नेता रहे इमरान मसूद 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ सपा में जुड़ गए थे. बाद में वह बसपा में शामिल हो गया था।

पश्चिमी यूपी के नेता इमरान मसूद ने क्या कहा?

पश्चिमी यूपी के नेता इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की पश्चिमी यूपी को अलग प्रदेश बनाने की मांग का समर्थन किया. इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती पर भी उन्होंने हमला बोला, उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में मायावती को शामिल हो जाना चाहिए. नेता इमरान मसूद का कहना है कि ऐसा नहीं करने पर मायावती अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठेंगी. उनका दावा है कि इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने पर मायावती एक भी सीट नहीं जीत पाएंगी।

इमरान मसूद ने कहा कि 2007 में अपने दम पर यूपी में सरकार बनाने वाली बहुजन समाज पार्टी साल 2022 में यूपी में केवल एक सीट पर सिमट जाती है. इस स्थिति में बसपा के मिशन मूवमेंट के तहत मायावती को इंडिया गठबंधन के साथ आकर एनडीए के खिलाफ एकजूट होना पड़ेगा. ऐसा नहीं होने पर मायावती के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी और कुछ जगहों पर उन्हें प्रत्याशी तक नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement