राजनीति

सचिन पायलट का बड़ा बयान, सरकार रिपीट करनी है तो जल्द फैसला लें आलाकमान

जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। लेकिन इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद एक बार फिर गरमा गया है। राज्य में पायलट लगातार रैलियां कर पार्टी के लिए माहौल तैयार कर रहे हैं। इसी बीच पायलट ने मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

बता दें, कांग्रेस के रायपुर में होने जा रहे अधिवेशन से पहले कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने वाले गहलोत खेमे के नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है। पायलट ने कहा कि जयपुर में पिछले साल 25 सितंबर को कुछ नेताओं  ने विधायक दल की बैठक नहीं होने दी थी, जबकि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आदेश दिया था।

क्या कहा पायलट ने ?

न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सचिन पायलट ने कहा कि, पिछले साल जयपुर में पार्टी विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेकर तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश की अहवेलना करने वाले नेताओं के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई में अत्यधिक विलंब हो रहा है। अगर राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा बदलनी है तो राजस्थान में कांग्रेस से जुड़े मामलों पर जल्द फैसला करना होगा। क्योंकि पार्टी में अनुशासन सभी के लिए समान हैं, पार्टी में कोई व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले तीन नेताओं को चार महीने पहले दिए गए कारण बताओ नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि, विधायक दल की बैठक 25 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई थी। यह बैठक नहीं हो सकी। बैठक में जो भी होता वो अलग मुद्दा था, लेकिन बैठक ही नहीं होने देना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि, जो लोग बैठक नहीं होने देने और समानांतर बैठक बुलाने के लिए जिम्मेदार थे उन्हें ‘‘प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता” के लिए नोटिस दिए गए थे।

जिसके बाद मामले पर मुझे मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली कि इन नेताओं ने नोटिस को लेकर जवाब दे दिए है। जिसके बाद भी कांग्रेस कमेटी की तरफ से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुझे लगता है कि एके एंटनी के नेतृत्व वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति, कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी नेतृत्व ही इसका सही जवाब दे सकता है कि निर्णय लेने में इतना ज्यादा विलंब क्यों हो रहा है।

पीएम मोदी को लेकर दिया बयान

पायलट ने आगे कहा कि, हम बहुत जल्द चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं, बजट भी पेश हो चुका है। पार्टी के नेतृत्व ने कई बार कहा कि वह फैसला करेगा कि कैसे आगे बढ़ना है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के बारे में जो भी फैसला करना है वो होना चाहिए क्योंकि इस साल अंत में चुनाव है।

अगर हर पांच साल पर सरकार बदलने की 25 साल से चली आ रही परंपरा को पार्टी ने बदलना है तो जल्द फैसला करना होगा। पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में खुद आक्रामक ढंग से प्रचार कर रहे हैं और ऐसे में कांग्रेस को अब मैदान पर उतरकर कार्यकर्ताओं को लामबंद करना होगा।

चेतेश्वर पुजारा के भविष्य पर जल्द फैसला, कोच द्रविड़ के बयान से सनसनी

Vikas Rana

Recent Posts

तबला सम्राट जाकिर हुसैन का निधन, 73 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…

15 minutes ago

नेतन्याहू ने मिलाया ट्रंप से हाथ, सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में तबाही मचाएंगे अमेरिका-इजरायल

नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…

22 minutes ago

तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि नहीं, संगीतकार सलीम ने कहा- उनके लिए दुआ करें

नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…

8 hours ago

एशिया कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने किया कमाल , चीन को बुरी तरह रौंदा

भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…

9 hours ago

मुंबई को जीत दिलाते ही श्रेयश अय्यर ने कर दिया ये कारनामा, दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…

9 hours ago

यूपी के सीएम योगी ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया दुख, कही ये बात

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…

9 hours ago