नई दिल्ली, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ अब पार्टी में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. आज दिल्ली के चांदनी चौक जिला कांग्रेस कमेटी ने कपिल सिब्बल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (Congress G-23 Meeting) का प्रस्ताव भेजा, जिसे अब पास कर दिया गया है. बता दें कपिल सिब्बल इसी चांदनी चौक से लोकसभा सांसद रहे हैं. पार्टी द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि घर पर बैठकर पार्टी को सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मजबूत करने का सुझाव देने वाले को पार्टी में रहने का अधिकार नहीं है. ये प्रस्ताव और कोई नहीं बल्कि चांदनी चौक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मिर्जा ही कपिल सिब्बल के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और देश के जाने माने वकील कपिल सिब्बल से अब उनकी ही पार्टी के लोग दूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं. बीते दिनों सिब्बल ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद न सिर्फ पार्टी के G-23 समूह के नेताओं ने सिब्बल के घर डिनर में शामिल होने से मना कर दिया है बल्कि जिस सीट से वह सांसद चुने जाते रहे हैं उसी जिले के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल उन्हें पार्टी से निकाले जाने का प्रस्ताव पेश कर दिया. पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानों का हवाला देते हुए आज दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में कपिल सिब्बल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है.
बता दें बुधवार को G-23 समूह के नेताओं की कपिल सिब्बल के घर बैठक करने से मना कर दिया, जिसके बाद गुलाम नबी आज़ाद के घर बैठक बुलाई गई है.
दिलजीत के एक फैन पेज ने मुंबई में हुए कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया…
छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के दरवाजे न खुलने से कुछ…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
प्रदीप मिश्रा जून 2024 में उस समय चर्चा के केंद्र में आए थे, जब उन्होंने…
कुवैत में हाल ही में पुरातत्वविदों ने एक 7,000 साल पुरानी मिट्टी की मूर्ति खोजी…
बीजेपी दफ्तर के बाहर एक संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस की…