Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Congress First List For Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, अमेठी से राहुल गांधी जबकि रायबरेली से सोनिया गांधी चुनावी मैदान में

Congress First List For Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, अमेठी से राहुल गांधी जबकि रायबरेली से सोनिया गांधी चुनावी मैदान में

Congress First List For Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में गुजरात के चार और यूपी के 11 लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने परंपरागत लोकसभा सीट अमेठी जबकि सोनिया गांधी रायबरेली से चुनावी मैदान में होगी.

Advertisement
  • March 7, 2019 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Congress First List For Lok Sabha Election 2019: लोकसभा 2019 चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची में 15 लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. इस लिस्ट में चार उम्मीदवार गुजरात के लोकसभा सीटों के लिए है जबकि बाकी के 11 नाम उत्तरप्रदेश के अलग-अलग सीटों के है. कांग्रेस की पहली सूची में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम भी शामिल है. दोनों अपनी परपंरागत लोकसभा सीट अमेठी और रायबरेली से चुनावी मैदान में होगे.

लिस्ट जारी किए जाने के साथ ही कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया. बता दें कि पहले यह चर्चा थी कि स्वास्थ्य कारणों से सोनिया गांधी अब लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगी, लेकिन पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में उन्हें शामिल किया है. पहली लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों में अन्य बड़े नामों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी शामिल हैं. सलमान खुर्शीद को फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि विवादित बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले इमरान मसूद को सहारनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.



लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट – Congress First List For Lok Sabha Election 2019

1. गुजरात की अहमदाबाद पश्चिम (SC) Ahmedabad West सीट – राजू परमार Raju Parmar
2. गुजराम की आणंद Anand सीट – भारत सिंह एम सोलंकी Bharatsingh Solanki
3. गुजरात की वड़ोदरा Vadodara सीट – प्रशांत पटेल Prashant Patel
4. गुजरात की छोटा उदयपुर (ST) Chhota Udaipur seat सीट – रणजीत मोहनसिंह राठवा Ranjitsinh Mohansinh Rathwa
5. यूपी की सहारनपुर Saharanpur सीट – इमरान मसूद Imran Masood
6. यूपी की बंदायू Badaun लोकसभा सीट – सलीम इकबाल शेरवानी Saleem Iqbal Sheervani
7. उत्तर प्रदेश की धौरहरा Dhaurahra लोकसभा सीट पर – जीतिन प्रसाद Jitin Prasad
8. यूपी की उन्नाव Unnao लोकसभा सीट से – अनु टंडन Annu Tandon
9. यूपी की रायबरेली Rae Bareli लोकसभा सीट से – सोनिया गांधी Sonia Gandhi
10.यूपी की अमेठी Amethi लोकसभा सीट – राहुल गांधी Rahul Gandhi
11. यूपी की फर्रुखाबाद Farukkhabad लोकसभा सीट – सलमान खुर्शीद Salman Khurshid
12. यूपी की अकबरपुर Akbarpur लोकपुर सीट – राजाराम पाल Rajaram Pal
13. यूपी की जालौन Jalaun (SC) लोकसभा सीट – बृज लाल खबरी Brij Lal Khabri
14. यूपी की फैजाबाद Faizabad लोकसभा सीट- निर्मल खत्री Nirmal Khatri
15. यूपी की कुशी नगर Kushi Nagar लोकसभा सीट – आरपीएन सिंह RPN Singh

Academics For Namo Campaign: नरेंद्र मोदी में समर्थन में उतरे JNU-DU के प्रोफेसर और शोधकर्ता, बीजेपी की जीत के लिए चलाया एकेडमिक्स फॉर नमो कैंपेन

Lok Sabha Elections 2019: सात से आठ चरणों में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव 2019, मंगलवार तक तारीखों के एलान की संभावना

Tags

Advertisement