नई दिल्ली. कांग्रेस ने दिल्ली की सात में से छह लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस सूची के मुताबिक जिसमें चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, ईस्ट दिल्ली से अरविंद सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोठिया, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया है.
हालांकि कांग्रेस ने एक सीट पर अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इसी के साथ दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की खबरों पर विराम लग गया है. वहीं रविवार को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. अब कांग्रेस ने भी दिल्ली की सात में से 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी चुनावी मैदान में उतारा है. ये उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ खड़ी हैं. तिवारी इस सीट से 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं. वहीं चांदनी चौक से भी पार्टी ने कपिल सिब्बल की बजाय दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल को उतारा है. अग्रवाल का मुकाबला केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से होगा. नई दिल्ली से अजय माकन को उतारा है. इस सीट से 2014 में भाजपा की मीनाक्षी लेखी चुनाव जीती थीं. उस समय माकन तीसरे नंबर पर रहे थे.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…