Congress Delhi Candidate List: दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन की संभावनाएं करीब-करीब खत्म होती नजर आ रही हैं. ऐसे में अब कांग्रेस दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम तय भी कर लिए गए हैं. शीला दीक्षित को कांग्रेस चांदनी चौक से उतार सकती है.
नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं खत्म होती नजर आ रही हैं. राजधानी में सीट शेयरिंग पर दोनों पार्टियों में सहमति नहीं बन सकी. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कांग्रेस दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल किए जा चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस चीफ शीला दीक्षित चांदनी चौक से चुनाव लड़ सकती हैं.
पहले कहा जा रहा था कि वह पूर्वी दिल्ली सीट से मैदान में उतरेंगी. लेकिन अब उनका नाम चांदनी चौक सीट के लिए लगभग तय कर दिया गया है. कांग्रेस रविवार को सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस वेस्ट दिल्ली से पहलवान सुशील कुमार को चुनाव में टिकट दे सकती है. वहीं नई दिल्ली सीट से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोठिया या राजकुमार चौहान, साउथ दिल्ली से रमेश कुमार, नॉर्थ दिल्ली से जेपी अग्रवाल को उतारा जा सकता है.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 4:3 के फॉर्म्युले पर सहमति नहीं बन पाई. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है और वह तीन सीट मांग रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जूझते हुए आम आदमी पार्टी बनाई गई थी. लेकिन लोकतंत्र के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी खतरा बनी हुई है. लिहाजा इसे देखते हुए आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का फैसला किया है.
सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह यूपी और कर्नाटक में गठबंधन किया गया वैसे ही चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा में भी गठबंधन होना चाहिए ताकि मोदी-शाह को हराया जा सके. गोवा का वक्त बर्बाद हो गया और बाद में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह नहीं माने. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी सीट हार रही है. गठबंधन हो जाए तो 10 सीट पर बीजेपी को हराया जा सकता है. हालांकि आप ने अब भी कांग्रेस के साथ गठबंधन की आस नहीं छोड़ी है. उसने शनिवार को उम्मीदवारों का नामांकन स्थगित दिया है. उम्मीदवारों को पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक से नामांकन करना था.