राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर CWC की मुहर, 4 दिसंबर को नॉमिनेशन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि राहुल गांधी इसी साल पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाल लेंगे

Advertisement
राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर CWC की मुहर, 4 दिसंबर को नॉमिनेशन

Aanchal Pandey

  • November 20, 2017 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आज CWC की बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी की तारीखों का ऐलान किया गया. इससे पहले बैठक में राहुल गांधी के प्रमोशन यानि उनके उपाध्यक्ष से अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. चुनाव कार्यक्रम के बारे में पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 01 दिसबंर को नॉमिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 4 दिसंबर तक नॉमिनेशन करना होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 16 दिसंबर को वोटिंग होगी और 19 दिसंबर को मतगणना होगी. अगर और कोई नहीं आता है पर्चा भरने तो राहुल 4 दिसंबर को ही निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. राहुल पदभार कब संभालेंगे ये साफ नहीं है लेकिन गुजरात चुनाव की वोटिंग या नतीजे से पहले वो अपनी मां सोनिया गांधी से पार्टी की कमान ले सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत काफी समय से खराब चल रही है जिसके कारण पिछले काफी समय से राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की मांग पार्टी में उठती रही हैं. बता दें कि 1998 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं.

बता दें कि राहुल गांधी के राजनीतिक जीनव की शुरुआत साल 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से लोकसभा चुनाव जीतने से हुई थी. राहुल गांधी ने 2007 में कांग्रेस महासचिव के तौर पर संगठन में जिम्मेदारी संभाली थी. वहीं जयपुर में जनवरी 2013 में राहुल को औपचारिक रूप से सोनिया गांधी का उत्तराधिकारी बनाते हुए उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष पर प्रमोट किया था.

सोनिया गाँधी वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष हैं, सोनिया ने 1998 में सीताराम केसरी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था. तब से वो कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर विराजमान हैं. श्रीमती गांधी कांग्रेस के 132 वर्षो के इतिहास में सर्वाधिक लंबे समय तक रहने वाली अध्यक्ष है, वह 1998 से इस पद पर हैं. सोनिया काफी लंबे समय से बीमार चल रही है. 27 अक्टूबर को उनकी इतनी तबीयत खराब हो गई थी कि उनको शिमला से एक एयर-एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया था. वहीं इसी वर्ष 8 मई को भी उन्हे फूड प्वाइजनिंग के चलते सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

आज CWC की बैठक में हो सकता है राहुल गांधी की ताजपोशी की तारीख का ऐलान

Tags

Advertisement