नई दिल्ली, पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी में अंतर्मंथन जारी है, ऐसे में CWC (Congress CWC meeting) की बैठक के बाद सोनिया गाँधी का बयान सामने आया है. इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का बचाव करना उनकी गलती थी. बता दें कि अमरिंदर सिंह ने चुनाव से ठीक पहले पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी (पंजाब लोक कांग्रेस) बनाई और भाजपा संग गठबंधन में चुनाव लड़ा. रविवार को CWC मीटिंग में कैप्टन के इस्तीफे पर सोनिया का कहना था कि कैप्टन को बचाना उनकी गलती थी.
बता दें कैप्टन ने पार्टी छोड़ते समय गाँधी परिवार पर कई आरोप लगाए थे, पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद, कैप्टन ने गाँधी परिवार को ज़िम्मेदार ठहराया था, उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि पांच राज्यों में ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों का गांधी परिवार के नेतृत्व पर से भरोसा उठ गया है. इसपर सोनिया गाँधी ने उनका नाम न लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को पार्टी से बहुत दिक्कत है, उन्हें लगता है कि गाँधी परिवार के चलते पार्टी कमजोर हो रही है, अगर बाकियों को भी ऐसा लगता है कि गाँधी परिवार के चलते पार्टी कमजोर हो रही है, तो इसके लिए गाँधी परिवार किसी भी प्रकार का त्याग करने के लिए तैयार हैं.
सोनिया ने कहा कि उनका पहला मकसद सिर्फ कांग्रेस तो मजबूत करना है. इसके लिए चाहे उन्हें किसी भी तरह का त्याग क्यों न करना पड़े. बता दें कि अब कांग्रेस अप्रैल में चिंतन शिविर का आयोजन करेगी, तबतक सोनिया गांधी ही कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बनी रहेंगी.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…