नई दिल्ली। आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एवं आप दोनो ही लगातार प्रचार एवं प्रसार में व्यस्त हैं द्विपक्षीय चुनावों को त्रिकोणीय करने वाले अरविंद केजरीवाल गुजरात में रैलियों के साथ प्रचार एवं प्रसार में सम्पूर्ण कवायद लगा रहे हैं। इन चुनावों के चलते कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने ऐसे शब्द कहे हैं कि, जिससे लगता है कि, गुजरात में कांग्रेस ने चुनावों से पहले ही हार मान ली है।
गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर सामने आई है कि, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कुछ ऐसी बातें कहीं हैं कि, जिससे लगता है गुजरात में कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। उन्होने कहा है कि, गुजरात के चुनाव बेहद ही क़रीब हैं लेकिन पार्टी के रवैये से ऐसा लगता ही नहीं कि, वह चुनावों के लेकर गंभीर हैं।
इससे पहले भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी वरिष्ठ नेताओं ने यही कहा था कि, यात्रा आवश्यक है, परन्तु गुजरात एवं हिमाचल के विधानसभा चुनाव भी आवश्यक हैं।
कांग्रेस मे हलचल का दौर अभी भी जारी है सत्ता जाते ही नेताओं के जाने का तांता अभी भी लगा हुआ है, बीते दो दिनों में भी कांग्रेस के तीन विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है।
बीते दो दिनों में भावेश कटारा, मोहन सिंह राठवा और भगाभाई बारड़ ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। हम आपको बता दें कि, 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों से अब तक क़रीब 20 नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। इन चुनावों में पार्टी की आलाकमान का मौजूद न होना एक बड़ा संकेत हैं जबकि सत्ता धारी पार्टी के नेता गुजरात में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में मौजूद होकर जनता को सम्बोधित किया था.
नेताओं एवं विधायकों के दल बदलने को लेकर गुजरात प्रदेश से कांग्रेस के नेता रतन भाई पटेल का कहना है कि, विधायकों एवं नेताओं का पार्टी में आना और जाना लगा ही रहता है। इस दल बदल के कारण चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बल्कि इससे माहौल बनाने में मदद मिलेगी।
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…